{"_id":"694ebcf183647f351308148b","slug":"son-gets-life-imprisonment-for-killing-his-father-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-3777912-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jabalpur News: पिता की हत्या करने वाले बेटे को आजीवन कारावास, अदालत ने बीस हजार का जुर्माना भी लगाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur News: पिता की हत्या करने वाले बेटे को आजीवन कारावास, अदालत ने बीस हजार का जुर्माना भी लगाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर
Published by: जबलपुर ब्यूरो
Updated Fri, 26 Dec 2025 10:56 PM IST
विज्ञापन
(सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
पिता का गला दबाकर हत्या करने के अपराध में जिला न्यायालय ने आरोपी बेटे को दोषी करार देते हुए सजा से दंडित किया है। न्यायाधीश गौरव प्रज्ञानंद ने बेटे को आजीवन कारावास तथा 20 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा से दंडित किया है।
Trending Videos
अभियोजन की तरफ से न्यायालय को बताया गया कि 27 जून 2022 की सुबह लगभग 4 बजे पनागर निवासी मोटर साइकिल से अधारताल थानान्तर्गत व्हीकल मोड पहुंचा था। वह मोटरसाइकिल में पीले रंग का बोरा रखे हुए था। रात्रि गश्त कर रहे अधारताल थाने में पदस्थ आरक्षक इंद्रजीत यादव ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बोरे में सब्जी लेकर बेचने के लिए बाजार जा रहा है। पुलिसकर्मी को युवक पर शक हुआ तो उसने बोरी खुलवाई तो उसके अंदर वृद्ध की लाश मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- मां की अमानवीयता, कड़ाके की ठंड में नवजात को फेंका, मौके पर मौत से मऊगंज में सनसनी
युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह पनागर का निवासी है और बोरी के अंदर मिला शव उसके पिता रामलाल बंशकार की है। रात में उसका पिता से विवाद हो गया था। विवाद के दौरान उसने पिता का गला दबा दिया था। इसके कारण उनकी मृत्यु हो गयी थी। हत्या का करने बाद बाद वह पिता का शव बोरी में भरकर उसे ठिकाने लगाने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर प्रकरण को न्यायालय के समक्ष पेश किया था। न्यायालय ने प्रकरण के सुनवाई के दौरान पेश किए गए साक्ष्य व गवाहों के आधार पर आरोपी को दोषी करार देते हुए उक्त सजा से दंडित किया। अभियोजन की तरफ से विशेष लोक अभियोजक स्मृति लता बरकड़े ने पक्ष रखा।

कमेंट
कमेंट X