सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Jabalpur News ›   The administration woke up after the death of 19 horses that came from Hyderabad

Jabalpur News: चार माह बाद दर्ज हुई 19 घोड़ों के मौत मामले पर FIR, हैदराबाद से जबलपुर से लाए गए थे 57 घोड़े

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर Published by: जबलपुर ब्यूरो Updated Mon, 01 Sep 2025 08:33 PM IST
विज्ञापन
सार

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में चार माह पूर्व हैदराबाद से आए 57 घोड़ों में से 13 की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रदेश भर में यह मामला चर्चा का विषय बना रहा है। पशु प्रेमियों ने घोड़ों की मौत को लेकर नाराजगी जताई थी। वहीं, लंबी पड़ताल के बाद पुलिस संबंधित कंपनी और केयर टेकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
 

The administration woke up after the death of 19 horses that came from Hyderabad
हैदराबाद से आए 19 घोड़ों की मौत के मामले को लेकर पुलिस ने एफआईआर की दर्ज।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के जबलपुर से घोड़ों की हुई मौत मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि चार माह पूर्व हैदराबाद से आए 57 घोड़ों में से 13 की मौत हो गई थी। प्राइवेट फार्म हाउस में पशु चिकित्सकों की निगरानी में विगत 20 दिनों में 6 और घोड़ों की मौत हो गई है। इसके साथ ही मरने वाले घोड़ों की कुल संख्या 19 हो गई है।  वहीं, अब पशु विभाग द्वारा घोड़े के जबलपुर लाने के चार माह बाद संबंधित कंपनी और केयर टेकर के खिलाफ पनागर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 325 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

loader
Trending Videos

29 अप्रैल से 3 मई के बीच आए थे घोड़े
गौरतलब है कि हेथा नेट इंडिया प्राइवेट कंपनी हैदराबाद से 29 अप्रैल से 3 मई के बीच 57 विभिन्न नस्लों के घोड़े को जबलपुर लाकर पनागर के रैपुरा ग्राम स्थित ठाकुर फार्म में रखा गया था। घोड़े के बीमार पड़ने पर केयर टेकर सचिन तिवारी ने पशु विभाग को सूचित किया था। घोड़ों में ग्लैंडर्स बीमारी की संभावना और जूनोटिक रोगों की निगरानी व निदान के लिए नेशनल एक्शन प्लान के तहत जिला कलेक्टर ने रैपिड रिस्पांस टीम गठित करने के आदेश जारी किए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन


राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र में हुई जांच
बायोसेफ्टी सतर्कता के साथ सभी घोड़ों के ब्लड सीरम सैंपल को जांच के लिए हरियाणा के हिसार स्थित राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र भेजा गया था। अनुसंधान केंद्र से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ एक घोड़े में ग्लैंडर्स के संभावित लक्षण पाए गए थे। घोड़े के स्वास्थ्य में सुधार होने के कारण जांच के लिए दोबारा सैंपल लैब में नहीं भेजे गए थे।

अब तक कुल 19 घोड़ों की हो चुकी है मौत
रैपुरा ग्राम स्थित ठाकुर फार्म में रखे गए घोड़ों की निगरानी पशु विभाग के चिकित्सक दल द्वारा की जा रही थी। फार्म में विगत 20 दिनों में आधा दर्जन घोड़ों की मौत हो गई थी। हैदराबाद से लाए गए घोड़ों में अभी तक 19 की मौत हो चुकी है। घोड़ों की मौत को गंभीरता से लेते हुए पशुपालन विभाग ने पनागर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

ये भी पढ़ें- एमपी अजब है! कुत्ते का आधार कार्ड सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, पिता का नाम भी दर्ज; प्रशासन ने दी ये सफाई

पनागर थाना प्रभारी का बयान
पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत पर केयर टेकर सचिन तिवारी और हेथा नेट इंडिया प्राइवेट कंपनी के खिलाफ बीएनएस की धारा 325 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। घोड़ों की मेडिकल जांच तथा डॉक्टरों की सलाह के अनुसार उनके पुनर्वास पर निर्णय लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Gwalior News: बारिश में छलक उठा डैम: बस्तियों में भरा पानी, 28 साल बाद बनी ऐसी स्थिति; इन क्षेत्रों में तबाही
 


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed