सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Jabalpur News ›   BSNL's four-storey building collapsed

Jabalpur News: बीएसएनएल की चार मंजिला इमारत हुई धराशायी, मलबे से दबे युवक को बाहर निकाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर Published by: जबलपुर ब्यूरो Updated Fri, 12 Sep 2025 10:44 PM IST
विज्ञापन
सार

विजय नगर स्थित बीएसएनएल की चार मंजिला जर्जर इमारत शुक्रवार शाम ढह गई। मलबे में दबे 30 वर्षीय देवेंद्र रैकवार को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस व नगर निगम ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय विधायक समेत जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगे। 

BSNL's four-storey building collapsed
बीएसएनएल की चार मंजिला इमारत हुए धराशायी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विजय नगर थानांतर्गत विकास नगर क्षेत्र में स्थित बीएसएनएल की चार मंजिला जर्जर इमारत शुक्रवार शाम अचानक ढह गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। मलबे से दबे एक युवक को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

loader
Trending Videos


विजय नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र पवार ने बताया कि विकास नगर की यह बिल्डिंग कई वर्षों से खाली और पूरी तरह जर्जर हालत में थी। इमारत लंबे समय से उपयोग में नहीं थी, बावजूद इसके आसपास के नशेड़ी और असामाजिक तत्व अक्सर इसमें घुस जाया करते थे। शुक्रवार की शाम अचानक पूरी बिल्डिंग भरभराकर गिर पड़ी, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- दगाबाज पति की खौफनाक करतूत: पत्नी के चेहरे पर बरसाई गोलियां, पुलिस पर तानी पिस्टल; आंसू गैस छोड़कर किया काबू

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम का अमला घटनास्थल पर पहुंचा और सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया। मलबे के अंदर एक युवक दबा हुआ मिला, जिसे बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। घायल युवक की पहचान 30 वर्षीय देवेंद्र रैकवार के रूप में हुई है। उसे गंभीर चोटें आई हैं और डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। समाचार लिखे जाने तक राहत और बचाव कार्य जारी था। नगर निगम और पुलिस की टीमें यह सुनिश्चित करने में जुटी थीं कि कहीं मलबे में और कोई दबा न रह गया हो। भारी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक अभिलाष पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ, क्योंकि इमारत के जर्जर होने के बावजूद इसे गिराने की कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

बीएसएनएल की चार मंजिला इमारत हुए धराशायी

बीएसएनएल की चार मंजिला इमारत के मलबे से निकला मजदूर
 

बीएसएनएल की चार मंजिला इमारत हुए धराशायी

बिल्डिंग गिरने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। 

 

बीएसएनएल की चार मंजिला इमारत हुए धराशायी

हादसे के बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed