{"_id":"635d00391de03c3f8f74a9c3","slug":"jhabua-burning-firecrackers-thrown-at-tribal-girls-four-youths-arrested-after-the-video-went-viral","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhabua: आदिवासी युवतियों पर फेंका जलता हुआ पटाखा, वीडियो वायरल होने के बाद चार युवक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhabua: आदिवासी युवतियों पर फेंका जलता हुआ पटाखा, वीडियो वायरल होने के बाद चार युवक गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झाबुआ
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Sat, 29 Oct 2022 03:58 PM IST
सार
पेटलावद के मुख्य मार्ग से गुजर रही आठ युवतियों पर जलता हुआ पटाखा पेटलावद में रहने वाले अर्पित ने फेंका था। पुलिस ने मुख्य आरोपी अर्पित के अलावा उसके तीन दोस्तों को भी पकड़ा है।
विज्ञापन
झाबुआ के पेटलावद में आदिवासियों युवतियों पर जलता पटाखा फेंकने का मामला सामने आया है।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के पेटलावद में आदिवासी युवतियों पर जलता हुआ पटाखा फेंकने का मामला सामने आया है। आरोपी युवकों ने जलता हुआ पटाखा फेंकने-फोड़ने के साथ युवतियों का चौंकने का वीडियो भी अपने मोबाइल में कैद लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि पेटलावद के मुख्य मार्ग से गुजर रही आठ युवतियों पर जलता हुआ पटाखा पेटलावद में रहने वाले अर्पित ने फेंका था। अर्पित हिन्दू संगठन से भी जुड़ा बताया जा रहा है। दिवाली के दूसरे दिन हुई इस घटना पर पुलिस ने तो शुरुआत में कोई एक्शन नहीं लिया, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
आदिवासी संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया और प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और युवतियों पर पटाखे फेंकने वाले अर्पित नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। झाबुआ एसपी अंगम जैन ने अमर उजाला को बताया कि इस मामले को हमने गंभीरता से लिया है। मुख्य आरोपी अर्पित के अलावा उसके तीन दोस्तों को भी पकड़ा है।
Trending Videos
बता दें कि पेटलावद के मुख्य मार्ग से गुजर रही आठ युवतियों पर जलता हुआ पटाखा पेटलावद में रहने वाले अर्पित ने फेंका था। अर्पित हिन्दू संगठन से भी जुड़ा बताया जा रहा है। दिवाली के दूसरे दिन हुई इस घटना पर पुलिस ने तो शुरुआत में कोई एक्शन नहीं लिया, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आदिवासी संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया और प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और युवतियों पर पटाखे फेंकने वाले अर्पित नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। झाबुआ एसपी अंगम जैन ने अमर उजाला को बताया कि इस मामले को हमने गंभीरता से लिया है। मुख्य आरोपी अर्पित के अलावा उसके तीन दोस्तों को भी पकड़ा है।
Jhabua: आदिवासी युवतियों पर फेंका जलता हुआ पटाखा, वीडियो वायरल होने के बाद चार युवक गिरफ्तारhttps://t.co/yzCsa7Z7Cz#jhabua #crime #Diwali #ViralVideo #MadhyaPradesh #mpnews #amarujalanews #amarujala pic.twitter.com/LKoaOcqcxN
— Dinesh Sharma (@dinesh6186) October 29, 2022

कमेंट
कमेंट X