सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Katni News ›   Are top BJP leaders not considering Nilesh Rajak as their worker?

नीलेश रजक हत्याकांड: कटनी में भाजपा नेता की हत्या के पांच दिन बाद भी अनसुलझे ये सवाल, चुप्पी से बढ़ी चर्चाएं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी Published by: कटनी ब्यूरो Updated Sun, 02 Nov 2025 02:34 PM IST
सार

कटनी के कैमोर में बजरंग दल के पूर्व गौ सेवा प्रमुख और बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीलेश रजक की हत्या के पांच दिन बाद भी कई सवाल अनसुलझे हैं। दिन-दहाड़े हुई इस वारदात ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था और राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

विज्ञापन
Are top BJP leaders not considering Nilesh Rajak as their worker?
नीलेश रजक हत्याकांड की विभिन्न पहलुओं के आधार पर जांच कर रही पुलिस। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कटनी के कैमोर का वो हत्याकांड, जिसने पूरे मध्य प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी, उसे बीते करीब 5 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब भी कुछ ऐसे अनसुलझे सवाल हैं जो नेताओं और प्रशासनिक तंत्र को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं।
Trending Videos


दरअसल, हम बात कर रहे हैं बजरंग दल के पूर्व गौ सेवा प्रमुख और बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीलेश रजक की, जिनकी 28 अक्तूबर को दो बाइक सवार बदमाशों ने दिन-दहाड़े गोलीकांड को अंजाम देते हुए हत्या कर दी थी। घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया, तो पुलिस भी हरकत में आई और 24 घंटे के भीतर ही बहोरीबंद के कजरवारा में आरोपियों प्रिंस जोसेफ और अकरम का शॉर्ट एनकाउंटर करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


इन सवालों की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
लेकिन अब सवाल उठ रहे हैं कि इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को हथियार और पैसा कौन उपलब्ध करवाता था? आखिर वो कौन है, जिसके दम पर दोनों ने मिलकर शांत कैमोर नगर में दहशत फैला दी? इन तमाम सवालों की गुत्थी सुलझाने में अब भी कटनी पुलिस जुटी हुई है।

झंडा रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई थी
वहीं, नीलेश रजक, जिन्हें कट्टर हिंदू बताया जा रहा है, उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों संगठन और भाजपा नेता शामिल हुए। कटनी भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन और विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने उनके शव पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें अपना कार्यकर्ता बताया।

हालांकि एक तरफ स्थानीय स्तर पर भाजपा नेता नीलेश रजक को पार्टी कार्यकर्ता मान रहे हैं, तो दूसरी ओर प्रदेश के शीर्ष नेता मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत में एक बार भी नीलेश रजक को लेकर यह नहीं कहा कि वे भाजपा के कार्यकर्ता थे।

बड़ी बात यह है कि सीएम मोहन यादव से लेकर प्रदेशाध्यक्ष तक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए एक संदेश तो जरूर दिया कि मध्य प्रदेश में अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा, लेकिन उनकी पोस्ट में कहीं भी नीलेश रजक या भाजपा नेता की हत्या का ज़िक्र न होना अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

 

बीजेपी के शीर्ष नेता क्या नीलेश रजक को नहीं मान रहे अपना कार्यकर्ता?

भाजपा के शीर्ष नेता क्या नीलेश रजक को नहीं मान रहे अपना कार्यकर्ता?

 

बीजेपी के शीर्ष नेता क्या नीलेश रजक को नहीं मान रहे अपना कार्यकर्ता?

हेमंत खंडेवाल का एक्स पर किया गया पूर्व का एक पोस्ट।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed