सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Khandwa News ›   Khandwa News: Dharali-Like Threat Hangs Over Omkareshwar, Torrents from Mandhata Hill Endanger Low-Lying Areas

Khandwa News: ओंकारेश्वर पर मंडरा रहा धराली जैसा खतरा, मांधाता पर्वत से निचली बस्तियों तक फैला सैलाब का डर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Thu, 14 Aug 2025 08:19 AM IST
विज्ञापन
सार

धराली हादसे में कुछ मिनटों में निचली बस्तियां तहस-नहस हो गईं थीं। उसी हादसे को याद कर ओंकारेश्वर की निचली बस्ती के रहवासी भी अब सिहर उठते हैं कि कहीं उसी तरह किसी दिन ओंकार पर्वत से बहकर आ रहा पानी उनकी बस्ती को न उजाड़ दे।

Khandwa News: Dharali-Like Threat Hangs Over Omkareshwar, Torrents from Mandhata Hill Endanger Low-Lying Areas
ओंकार पर्वत से बह रहा पानी तीर्थनगरी में ला सकता है तबाही
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले की धार्मिक तीर्थनगरी ओंकारेश्वर के मांधाता पर्वत का एक हिस्सा इस समय गंभीर खतरे में है। यहां आदि गुरु शंकराचार्य की निर्माणाधीन भव्य प्रतिमा के सामने विशालकाय गड्ढे खोद दिए गए हैं, जो इन दिनों बारिश का पानी भर जाने से एक बड़े तालाब का रूप ले चुके हैं।
loader
Trending Videos


स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज बारिश के दौरान इन गड्ढों में जमा पानी एक दिशा में तेजी से बहने लगता है, जो रास्ते में पड़े मलबे, कंकड़-पत्थर और मिट्टी को साथ लेकर निचली बस्तियों तक पहुंचता है। इसका बहाव इतना तेज होता है कि आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा से निकलकर यह पानी नर्मदा और कावेरी नदी की ओर होते हुए गौरी सोमनाथ मंदिर क्षेत्र और उसके बाद कैलाश खो बस्ती से होकर गुजरता है, जिससे रास्ते में आने वाले सैकड़ों घर और दुकान खतरे में पड़ जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे लेकर कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें भारी मात्रा में पानी निचली बस्तियों से गुजरता दिखाई दे रहा है। गौरी सोमनाथ क्षेत्र के वार्ड पार्षद एवं भाजपा युवा नेता सुनील सोने का कहना है कि ॐकार पर्वत पर प्रतिमा स्थल के आसपास पहाड़ी को खोदकर बनाए गए गड्ढों में बारिश का पानी भर जाता है, जो बाद में तेज बहाव के साथ निचली बस्तियों में घुस जाता है। इस दौरान पानी के साथ आने वाले पत्थर कभी घरों की खिड़कियां तोड़ देते हैं, तो कभी आंगन में इतना मलबा भर जाता है कि बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।
ये भी पढ़ें: Indore News: कनाड़िया में महिला की संदिग्ध मौत, पति पर हत्या का आरोप

कैलाश खो बस्ती की सावित्री बाई बताती हैं कि अब रात में ठीक से सोना भी मुश्किल हो गया है। बारिश के बाद पहाड़ से आने वाली हर आवाज पर डर लगता है कि कहीं पहाड़ ही हमारे ऊपर न आ जाए। बच्चों को स्कूल भेजने में भी डर सताने लगा है कि वे सुरक्षित लौटेंगे या नहीं।

हाल ही में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में पहाड़ों की दरारों में जमा बारिश का पानी अचानक नीचे उतरा था। कुछ ही मिनटों में पत्थर और मलबा लेकर आए इस सैलाब ने निचली बस्ती को तहस-नहस कर दिया था। उसी हादसे को याद कर ओंकारेश्वर की निचली बस्ती के लोग भी सिहर उठते हैं कि कहीं वैसा ही मंजर यहां भी न दोहराया जाए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वे इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत करा चुके हैं लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं निकला है। बरसात का मौसम जारी रहने से फिलहाल खतरा बना हुआ है।
 

ओंकार पर्वत से बह रहा पानी तीर्थनगरी में ला सकता है तबाही

ओंकार पर्वत से बह रहा पानी तीर्थनगरी में ला सकता है तबाही

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed