मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में शनिवार दोपहर एक बार फिर से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। राजस्थान से आये दो युवक स्नान के दौरान डूबने लगे। बताया जा रहा है कि दोनों बड़ी देर से दोस्तों संग नर्मदा में स्नान करते हुए मस्ती कर रहे थे। इस बीच अचानक दोनों डूबने लगे। हालांकि गनीमत रही की दोनों को समय रहते बचा लिया गया और हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के दौसा जिले से पांच श्रद्धालु युवक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान के दर्शन के लिए आये हुए थे। वे दर्शन के बाद नर्मदा स्नान करने अभय घाट पहुंचे थे, जहां नर्मदा के पानी में बड़ी देर से मौज मस्ती कर रहे थे। इसी बीच इनमें से दो युवक रोहित सिंह और गुरु प्रताप सिंह घाट पर स्नान करते हुए आगे गहरे पानी में चले गए और अचानक डूबने लगे। उन्हें डूबता देख बाकी दोस्तों में चीख पुकार मच गई। दोनों ही युवकों की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें-
जिम्मेदारी के साथ थामा सपना, नवजात को गोद में लेकर दिया इंटरव्यू, मैहर की बेटी अब बनेंगी DSP
इधर घटना के दौरान बैतूल निवासी एक दर्शनार्थी सज्जन सिंह भी पास ही स्नान कर रहे थे। उन्होंने तुरन्त अपनी धोती बढ़ाकर डूब रहे युवकों को बचाने की कोशिश की। इसी बीच घाट के पास में ही मौजूद अमन चौहान और आकाश वर्मा ने साहस दिखाते हुए तुरन्त तैरकर एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन इस बीच दूसरा युवक गहरे पानी में बहता हुआ अभय घाट से नवीन घाट की ओर बहने लगा। तभी पास ही मौजूद नाविक संघ के अमर वर्मा, महेश वर्मा, गब्बर वर्मा और गणेश वर्मा भी तुरंत अपनी नाव किनारे से छोड़कर बहते हुए युवक तक पहुंचे और उसकी जान बचा कर सुरक्षित घाट पर ले आये।
बता दें कि घाटों पर पानी अधिक होने कब चलते इन दिनों शासन-प्रशासन की ओर से लगातार गहरे पानी से दूर रहने और सावधानी बरतने की मुनादी कराई जा रही है। बावजूद श्रद्धालु इस चेतावनी को नजर अंदाज करते दिखाई देते हैं।