कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक अनोखा तरीका अपनाते हुए शुक्रवार देर रात 12 बजे से सुबह 2:30 बजे तक अपनी विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का निरीक्षण किया। उनके साथ जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान वे क्षेत्र की 5 लोकेशन पर पहुंचे और मौके पर ही खराब सड़कों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।
अमर उजाला से खास बातचीत में कर्नल राठौड़ ने कहा कि उनका मकसद केवल खामियां निकालना या अधिकारियों को फटकारना नहीं है, बल्कि उनका मनोबल बढ़ाना है। उन्होंने साफ कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि रात का समय इसलिए चुना गया ताकि आम जनता को किसी तरह की असुविधा न हो और ट्रैफिक रोके बिना काम का निरीक्षण किया जा सके।
मंत्री ने कहा कि वे प्रचार के लिए सड़क पर नहीं हैं, बल्कि जनता के हित में काम करना ही उनका उद्देश्य है। उन्होंने दावा किया कि पिछले दो दशकों से जिन समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया था, वे अब दो साल में बदलती दिखाई दे रही हैं। बारिश के दिनों में जो सड़कें जलभराव से प्रभावित रहती थीं, अब वहां पानी नाममात्र का ही भर रहा है।
कर्नल राठौड़ ने आगे कहा कि बेहतर और टिकाऊ सड़कें तभी संभव हैं, जब ड्रेनेज सिस्टम भी मजबूत हो। इसी कारण सड़कों के साथ-साथ ड्रेनेज पर भी समान रूप से काम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी संकेत दिए कि आने वाले समय में क्षेत्र की सड़कें और भी बेहतर स्वरूप में जनता को नजर आएंगी।
निरीक्षण के दौरान जेडीए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिन जगहों पर पैचवर्क या मरम्मत की आवश्यकता है, वहां तुरंत कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता को बेहतर सुविधाएं देना ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी दिशा में वे लगातार प्रयासरत हैं।
सड़कों का निरीक्षण करने उतरे राज्यवर्धन सिंह
सड़कों का निरीक्षण करने उतरे राज्यवर्धन सिंह
सड़कों का निरीक्षण करने उतरे राज्यवर्धन सिंह