{"_id":"68c4fec565c1933a500cc270","slug":"video-meerut-a-new-variety-of-sugarcane-should-be-introduced-for-sugarcane-farmers-bhupendra-ahlawat-2025-09-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Meerut: गन्ना किसानों के लिए लानी चाहिए गन्ने की नई प्रजाति-भूपेंद्र अहलावत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: गन्ना किसानों के लिए लानी चाहिए गन्ने की नई प्रजाति-भूपेंद्र अहलावत
मेरठ के दौराला में सहकारी गन्ना विकास समिति में शुक्रवार को सामान्य निकाय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर विचार रखे गए, साथ ही किसानों ने दौराला मिल के गन्ना भुगतान की सराहना की।
बैठक दौराला शुगर मिल वर्क्स क्लब में आयोजित की गई। बैठक में समिति से जुड़े अन्य चीनी मिल के किसानों ने दौराला चीनी मिल के समय से दिए जाने वाले गन्ना भुगतान की सराहना की, साथ ही किनौनी मिल द्वारा समय से भुगतान नहीं करने पर गन्ना नहीं देने की बात कही और दौराला मिल से उन्हें जोड़ने की मांग की। किसानों ने दौराला समिति और चीन मिल अधिकारियों से अपने क्षेत्र में खाद गोदाम खोलने की मांग की। चेयरमैन भूपेंद्र अहलावत ने कहा कि समिति द्वारा किसानों के लिए गन्ने की नई प्रजाति लानी चाहिए। गन्ना किसान नई प्रजाति को उस दाम पर खरीदेगा, जिस दाम पर मिल को वह गन्ना देता है। किसानों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। बताया कि गन्ना मंत्री से भी मुलाकात कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया गया और किसानों ने लिए गन्ने की नई किस्म लाने को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक का संचालन समिति सचिव प्रदीप यादव ने किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।