{"_id":"688909d351d486ad57064cdb","slug":"due-to-rain-and-opening-of-dam-gates-ghats-of-maheshwar-got-submerged-khandwa-news-c-1-1-noi1224-3226577-2025-07-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khargone News: निमाड़ में हो रही बारिश और डैम के गेट खुलने से डूबे महेश्वर के घाट, 200 गांवों में रेड अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone News: निमाड़ में हो रही बारिश और डैम के गेट खुलने से डूबे महेश्वर के घाट, 200 गांवों में रेड अलर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन
Published by: खंडवा ब्यूरो
Updated Wed, 30 Jul 2025 08:47 AM IST
विज्ञापन
सार
निमाड़ अंचल में लगातार बारिश और डेमों से छोड़े गए पानी के कारण नर्मदा नदी उफान पर है। महेश्वर के निचले इलाकों में पानी भरने लगा है। 200 से अधिक गांवों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है।

पानी में डूबे महेश्वर के घाट।
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में इन दिनों लगातार हो रही बारिश और डेमों से छोड़े जा रहे पानी के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार और रविवार को इंदिरा सागर बांध, ओंकारेश्वर डैम, बरगी तथा तवा डेम के गेट खोले गए हैं। इसके चलते खरगोन जिले की महेश्वर नगरी में नर्मदा नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। महेश्वर के घाटों पर नदी का बहाव तेज हो गया है और निचले इलाकों में पानी तेजी से पहुंचने लगा है।

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: 13 महिलाओं को अगवा कर एंबुलेंस से UP जा रहे थे, पुलिस ने रोका रास्ता, बागेश्वरधाम से जुड़े तार; मामला क्या
सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और नर्मदा किनारे बसे लगभग 200 से अधिक गांवों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। महेश्वर के घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है और पुलिस बल की तैनाती के साथ अधिकारी लगातार दौरे कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। नर्मदा नदी के समीप जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है।
ये भी पढ़ें: सात पहाड़ और बारिश, 'चमत्कार' के ये 10 दिन, नागद्वारी गुफा पहुंचे पांच लाख भक्त; देखें तस्वीरें
खंडवा, खरगोन, बड़वानी और धार जिलों के प्रशासनिक अमलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और नदी किनारे न जाएं।