सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Khandwa News ›   horrific conspiracy of murder was hatched by giving contract in a love triangle

Khargone News: लव के ट्राएंगल में लगा इज्जत और रुतबा जाने का डर, फिर सुपारी देकर रची हत्या की खौफनाक साजिश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Mon, 07 Jul 2025 05:22 PM IST
सार

खरगोन के जंगल में मिले चेतन नामक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने प्रेम-त्रिकोण का सनसनीखेज खुलासा किया। ट्रैक्टर शोरूम मालिक ने महिला से संबंध उजागर होने के डर से चेतन को रास्ते से हटाने के लिए तीन लोगों को सुपारी दी थी। चारों आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी। 

विज्ञापन
horrific conspiracy of murder was hatched by giving contract in a love triangle
झिरनिया में सुपारी देकर हत्या करने वाले हुए गिरफ्तार
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के जंगल में मिले शव के अंधे कत्ल का खुलासा करने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल इस मामले में बुरहानपुर में एक ट्रैक्टर शोरूम में काम करने वाली महिला के दो प्रेमियों के चलते सुपारी देकर, एक प्रेमी द्वारा दूसरे की हत्या करवाना सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने हत्यारे प्रेमी के साथ ही सुपारी लेकर हत्या में शामिल हुए तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अब चारों का रिमांड लेकर पुलिस उनसे घटना को लेकर पूछताछ कर रही है।

Trending Videos


बुराहनपुर के एक ट्रैक्टर शोरूम पर काम करने वाले चेतन का काम के साथ-साथ वहीं की एक महिला कर्मचारी से दिल लग गया। शुरुआत में तो सब कुछ ठीक था, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब, उसी महिलाकर्मी से शोरूम मालिक सावंत उर्फ रितेश पाटिल के भी रिश्ते जुड़ गए। अब यह कहानी प्रेम के ट्राएंगल में तब्दील हो गई। हालांकि ट्रैक्टर शोरूम के मालिक रितेश को डर सताने लगा कि यदि चेतन को उसकी प्रेमिका से रितेश के अवैध संबंध होने की भनक लगेगी, तो चेतन हंगामा कर उसकी इज्जत खराब कर देगा। इसके बाद शोरूम मालिक ने युवक को मारने की योजना बनाई।
विज्ञापन
विज्ञापन



ये भी पढ़ें- बड़वाह नावघाखेड़ी घाट पर नर्मदा में समा गया मासूम आर्यन, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

एक ओर जहां रितेश को डर था कि अगर चेतन को उसके संबंधों की भनक लगेगी, तो उसकी इज्जत, कारोबार और रुतबा – सब मिट्टी में मिल जाएगा। तो वहीं इस दौरान चेतन को इन अवैध संबंधों के बारे में सब कुछ मालूम चल भी गया। इसके बाद रितेश ने चेतन को ही रास्ते से हटाने की ठानी, और इस काम में उसने अपने पुराने परिचित चंदन और खुमसिंह नाम के दो लोगों को एक-एक लाख रुपए की सुपारी देकर प्लान में शामिल किया। हालांकि घटना के ठीक पहले रितेश ने एक अन्य आरोपी संजय को भी 50 हजार रुपए का लालच देकर इस प्लान में शामिल किया, और इस तरह से इन चारों ने मिलकर चेतन की हत्या करने का षड्यंत्र रचा।

5 मई की सुबह चेतन को चंदन नाम के आरोपी ने ट्रैक्टर खरीदने का बहाना बनाकर, झिरनिया थाना क्षेत्र की हेला पड़ावा चौकी के अंतर्गत आने वाले पलोना के जंगल में मिलने बुलाया। जैसे ही चेतन मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा, पहले उसे बातचीत में उलझाया गया, फिर चारों ने मिलकर गमछे से उसका गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें- रात में नहीं दिखा इंदौर-इच्छापुर हाईवे का अधूरा पुल, नीचे गिरकर बाइक सवार दो युवकों की मौत

इधर पुलिस को अगले दिन 6 मई को पलोना के जंगल में एक अज्ञात लाश मिली, जिसके गले में गमछा, पास में बाइक और मोबाइल पड़ा था। शव की कोई पहचान नहीं थी, जिसके चलते पुलिस ने सोशल मीडिया पर शव के फोटो डाले, और जल्द ही मृतक की शिनाख्त नागपुर निवासी चेतन के रूप में हुई। मामले की जांच में एसडीओपी राकेश आर्य, थाना प्रभारी नाथूसिंह रंधा और चौकी प्रभारी रमेश गेहलोत की टीम ने साइबर सेल, डॉग स्क्वाड, एफएसएल और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की मदद ली और तह तक पहुंच कर खुलासा किया। इसके बाद पूछताछ में आरोपी रितेश ने कबूल किया कि चेतन उसे बदनाम कर देता। इससे उसका सब कुछ छिन जाता। इसलिए उसे मिटा देना ही उसे ठीक लगा।


झिरनिया में सुपारी देकर हत्या करने वाले हुए गिरफ्तार

झिरनिया में सुपारी देकर हत्या करने वाले हुए गिरफ्तार

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed