सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Khandwa News ›   MP Crime Priest was threatening minor on Instagram girl committed suicide in Khandwa

MP Crime: नाबालिग को इंस्टाग्राम पर धमका रहा था पुजारी, युवती ने कर ली आत्महत्या, चैटिंग से खुले ये राज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: अरविंद कुमार Updated Tue, 12 Sep 2023 04:17 PM IST
विज्ञापन
सार

MP Crime News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक 16 साल की युवती ने आत्महत्या कर ली। पहले तो परिजनों को लगा कि पिता की तबीयत अक्सर खराब रहने के चलते हुए मानसिक तनाव में बेटी ने आत्महत्या की होगी। लेकिन बाद में चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

MP Crime Priest was threatening minor on Instagram girl committed suicide in Khandwa
मृतक युवती के परिजन - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

खंडवा में एक 16 साल की युवती ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहले तो परिजनों को लगा कि पिता की तबीयत अक्सर खराब रहने के चलते हुए मानसिक तनाव में बेटी ने आत्महत्या की होगी। लेकिन अगले दिन युवती के मोबाइल में सोशल मीडिया अकाउंट्स चेक करने पर उसी गांव के ही एक पुजारी के बेटे के साथ हुई युवती की चैटिंग सामने आई।

Trending Videos


इस चैटिंग में पुजारी का बेटा जो खुद भी गांव में पुजारी गिरी ही करता है, वह युवती को धमका कर अश्लील वार्तालाप करते पाया गया। उसके बाद परिजन पहले तो क्षेत्र के थाने पहुंचे, जहां से कार्रवाई नहीं होने पर जिले के एसपी से मिले। फिलहाल, एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पुजारी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें कि पिपलोद थाना क्षेत्र के एक गांव में 29 अगस्त को एक 16 साल की युवती ने अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती के पिता की लगातार तबियत खराब रहने की वजह से उसका पूरा परिवार मानसिक तनाव में चल रहा था। परिजनों को लगा कि बेटी ने इसी मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाया होगा। लेकिन युवती की मौत के दो दिन बाद जब युवती का मोबाइल चेक किया गया तो इंस्टाग्राम पर गांव के ही एक पुजारी पवित्र सिटोके से हुई युवती की चैटिंग सामने आई।

इस चैटिंग में पुजारी युवक लड़की को अश्लील गालियां देते हुए उसे धमका रहा था। परिजनों का कहना है कि पुजारी की धमकी और उकसाने की वजह से ही उनकी बेटी तनाव में थी और आत्महत्या कर ली, जिसके बाद पहले संबंधित थाने में पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया था। लेकिन परिजनों ने जब पुलिस को आरोपी का नाम और उसकी सोशल मीडिया चैटिंग बताई, तब भी पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की।

इस मामले की शिकायत को लेकर युवती के परिजन सोमवार को खंडवा पुलिस अधीक्षक से भी मिले और उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया। परिजनों ने आरोपी पवित्र सिटोके की इंस्टाग्राम पर युवती के साथ हुई चैटिंग भी बताई। इंस्टाग्राम अकाऊंट देखने पर आरोपी ने हथियारों के साथ भी अपनी फोटो पोस्ट की हुई हैं। युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी पुजारी जरूर है, लेकिन उसकी हरकतें असामाजिक तत्वों के जैसी हैं। हालांकि मामले की गम्भीरता को देखते हुवे खंडवा पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल ने तुरंत ही आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं।

बता दें कि, युवती के पिता नरेंद्र टैक्सी ड्राइवर है। अक्सर वे बाहर रहते हैं। पिछले कुछ महीने से उनकी तबीयत खराब होने और महंगे इलाज के कारण युवती का पूरा परिवार तनाव में था। उनकी तीन बेटियां हैं। मृतक बेटी पढ़ने में भी बहुत होशियार थी, इसलिए घर का पूरा काम भी वही संभालती थी। पिता ने इस बेटी की परवरिश एक बेटे की तरह ही की थी। अचानक युवती के इस तरह का कदम उठाने से उसका पूरा परिवार फिलहाल सदमे में है। उसके परिजनों ने कहा कि आरोपी पुजारी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed