देशभर में भारतीय सेना द्वारा हाल ही में किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को लेकर जश्न का माहौल है। हर कोई इसे अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहा है। इसी क्रम में खंडवा शहर में भी आमजन और अधिवक्ताओं ने इस अभियान की सफलता का अभिनंदन करते हुए विशेष आयोजन किया। जिला कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने हाथों में तिरंगा थामकर शंखनाद किया और भारत माता के जयकारे लगाए। इस दौरान वकीलों ने हनुमानजी के समक्ष 51 नारियल अर्पित कर सेना का आभार जताया और वीरता को सलाम किया।
सेना के समर्थन में अधिवक्ताओं की पहल
इस आयोजन के संबंध में जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य देवेंद्र यादव ने कहा कि पाकिस्तान में जिस तरह आतंकवादियों ने हमारे पहलगाम क्षेत्र में कायराना हरकत की थी, उससे पूरे देश की भावना आहत हुई थी। उन्होंने हमारे देश की बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। ऑपरेशन सिंदूर, इस अन्याय के विरोध में एक करारा जवाब है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संस्कृति में सिंदूर का विशेष स्थान है और नारियल का सनातन परंपरा में पावन महत्व है। हर शुभ कार्य में इसे देवताओं को अर्पित किया जाता है। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए हमने 51 नारियल अर्पित कर सेना का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया है।
पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर मुस्लिम समुदाय ने 'भारतीय सेना जिंदाबाद' के लगाए नारे, कांग्रेस-भाजपा ने खुशियां मनाई
पाकिस्तान को चेतावनी
अधिवक्ता मोहन गंगराड़े ने कहा कि यह आयोजन सेना की सफलता पर गर्व व्यक्त करने के लिए था। पाकिस्तान ने जब धर्म पूछकर निर्दोषों की हत्या की, तब हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनके घर में घुसकर जवाब दिया है। अगर अब भी पाकिस्तान ने अपनी हरकतें नहीं रोकीं, तो भारत अपनी सामरिक शक्ति से मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है। खंडवा में हुए इस आयोजन ने साफ कर दिया कि देश की जनता सेना के साथ खड़ी है और हर मोर्चे पर उसका समर्थन कर रही है।