{"_id":"5be539a9bdec2269651f3128","slug":"madhya-pradesh-first-cashless-village-goes-back-to-cash-after-demonetisation","type":"story","status":"publish","title_hn":"मध्य प्रदेश का पहला कैशलेस गांव अब नहीं रहा डिजिटल, कैश ही लोगों का एकमात्र सहारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मध्य प्रदेश का पहला कैशलेस गांव अब नहीं रहा डिजिटल, कैश ही लोगों का एकमात्र सहारा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Updated Fri, 09 Nov 2018 01:09 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन
मध्य प्रदेश के पहले कैशलेस गांव में फिर से कैश की लेनदेन शुरू हो गई है। 8 नवंबर, 2016 को हुई नोटबंदी के बाद भोपाल के बड़झिरी गांव को राज्य के पहले डिजिटल गांव का तमगा मिला था। इसके बाद से इस गांव में लगभग हर काम कैशलेस हो गया था, लेकिन अब एक बार फिर ये गांव कैश की तरफ लौट आया है।
Trending Videos
बैंक ऑफ बड़ौदा ने नोटबंदी के तुरंत बाद इस गांव को गोद ले लिया था और इसे डिजिटल गांव बनाने का दावा किया था। गांव के दुकानदारों को पीओएस मशीनें भी बांटी गई थीं, ताकि डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दिया जा सके। इसके बाद लोगों ने भी खूब इस सिस्टम का उपयोग किया। फिर बाद में सूबे के वित्त मंत्री जयंत मालवीय ने इसे डिजिटल गांव घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेकिन अब हालत ये हो गई है कि दुकानदारों को बांटी गई सभी पीओएस मशीनें धूल फांक रही हैं। गांववाले अब धीरे-धीरे डिजिटल लेनदेन से दूर होते जा रहे हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, शुरुआत में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया और लोगों से अपील की गई कि वो किसी भी सामान की खरीदारी कार्ड से ही करें। साथ ही दुकानदारों से भी ये अपील की गई कि वो भी कैशलेस सिस्टम को बढ़ावा दें।
गांव के दुकानदारों ने बताया कि उन्हें तो अब याद भी नहीं है कि पीओएस मशीनें कहां रखी हैं, क्योंकि कोई भी व्यक्ति सामान खरीदने के बाद कार्ड से पेमेंट नहीं करता। ऐसा इसलिए कि बिल पर 2 फीसदी का अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता है और इसीलिए लोग कैश की तरफ ही वापस लौट आए हैं।