सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   A big gift to Vidisha: CM Dr. Mohan Yadav inaugurated development works, announced a water park and a sanctuar

विदिशा को बड़ा तोहफा: CM डॉ. मोहन यादव ने किया विकास कार्यों का शुभारंभ, वॉटर पार्क और सेंचुरी की घोषणा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Fri, 21 Nov 2025 05:17 PM IST
सार

विदिशा के कागपुर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने करोड़ों की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-भूमिपूजन करते हुए वॉटर पार्क और सेंचुरी बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के हितग्राहियों को भी लाभ वितरित किए गए और ग्रामीण विकास एवं किसानों की समृद्धि को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया गया।
 

विज्ञापन
A big gift to Vidisha: CM Dr. Mohan Yadav inaugurated development works, announced a water park and a sanctuar
सीएम डॉ. यादव ने लखपति दीदी से संवाद कियां - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को विदिशा जिले की ग्राम पंचायत कागपुर में 39.80 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस राशि में 34.05 करोड़ रुपये की लागत के 135 नए सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन, कागपुर-विदिशा-अशोकनगर मार्ग का भूमिपूजन और आदर्श ग्राम पंचायत कागपुर में 5.75 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए हाट बाजार के विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विविध योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कागपुर में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के माध्यम से वॉटर पार्क और सेंचुरी बनाने की घोषणा की। 
Trending Videos



विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें-  MP News: राजधानी में वन विभाग के दफ्तर से चंदन का पेड़ चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार गरीब-किसान-बहनों-युवाओं के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्पित है। प्रदेश की समृद्धि के लिए गांवों को विकास और स्वावलंबन से जोड़ा जा रहा है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए गो-पालन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। राज्य सरकार ने किसान हितैषी कई निर्णय लिए हैं। किसानों को भावांतर योजना की राशि दी जा चुकी है। हमारी सरकार का संकल्प है कि प्रदेश के हर गांव-खेत को पानी मिले। राज्य में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत बड़े पैमाने पर जल स्रोतों का संरक्षण किया गया। हर ग्राम पंचायत में एक आदर्श वृंदावन ग्राम विकसित करने के लिए सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि श्मशाबाद का कागपुर श्रेष्ठतम ग्राम का एक आदर्श उदाहरण है। सर्व सुविधा युक्त इस गांव को नए हाट बाजार की सौगात मिली है, जिसमें 128 दुकानें तैयार की गई हैं। यह बाजार आसपास की बड़ी आबादी के लिए हाट बाजार का प्रमुख केंद्र है। 

ये भी पढ़ें-  MP News: भोपाल में निवेश के नाम पर 35 करोड़ की ठगी, EOW ने कारोबारी दिलीप गुप्ता के घर और ऑफिस पर छापे मारे

किसानों को मिल रहा फसलों का उचित मूल्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के साथ हर महीने रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से कई बहनों की जिंदगी बदली है। किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से हर साल तीन किश्तों में 12 हजार रुपए राशि मिल रही है। राज्य सरकार किसानों को भावान्तर योजना के माध्यम से फसलों का उचित दाम दे रही है। पूर्व की सरकारों के कार्यकाल के दौरान पूरा प्रदेश बिजली संकट और बदहाल सड़कों से जूझता था, लेकिन हमारी सरकारों में प्रदेश में विकास को गति मिली।   

ये भी पढ़ें-  MP News: प्रदेश में 400 करोड़ की लागत से बनेंगे 36 आधुनिक फायर स्टेशन, राज्य में बढ़ेगी अग्नि सुरक्षा क्षमता

प्रदेश में सामाजिक सरोकार-मानवीय संवेदनाओं की सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मानवीय संवेदनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राहवीर योजना की शुरुआत की है। इससे सड़क हादसों के घायलों को त्वरित रूप से सहायता मिल रही है। प्रदेश में एयर एंबुलेंस भी संचालित की जा रही हैं। साथ ही सामाजिक सरोकार की भावना अनुरूप प्रत्येक पंचायत में शांति धामों का निर्माण कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सनातन संस्कृति के गौरव और उनकी विरासतों का संरक्षण भी कर रही है। भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित सभी लीला स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है। प्रदेश में भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के धामों को विकसित करने के साथ-साथ गीता जयंती भी धूमधाम से मनाई जाएगी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed