सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Farmers' anger over fertilizer crisis, uproar and vandalism at Maihar SDM office

MP News: एमपी में कब खत्म होगा खाद का संकट? मैहर में दिखा किसानों का आक्रोश, SDM कार्यालय में तोड़फोड़

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मैहर Published by: मैहर ब्यूरो Updated Tue, 09 Sep 2025 03:44 PM IST
विज्ञापन
सार

MP News In Hindi: मध्य प्रदेश में खाद संकट से जुझ रहे किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया। एसडीएम कार्यालय का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साए किसानों ने कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ की, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

Farmers' anger over fertilizer crisis, uproar and vandalism at Maihar SDM office
sdm कार्यालय में हुई तोड़फोड़
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों से इन दिनों खाद संकट की खबरें आ रही हैं। खाद एक मुद्दा बना हुआ है। वहीं, मैहर क्षेत्र में भी खाद संकट गहराता जा रहा है। लंबे समय से खाद के लिए परेशान किसानों का सब्र मंगलवार को टूट गया और उन्होंने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साए किसानों ने कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ की, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
loader
Trending Videos


किसानों का गुस्सा फूटा
जानकारी के अनुसार, कई दिनों से क्षेत्र के विभिन्न सहकारी समितियों और केंद्रों पर खाद उपलब्ध नहीं होने से किसान परेशान थे। बार-बार प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान बड़ी संख्या में SDM कार्यालय पहुंच गए। वहां उन्होंने पूर्व में भी नारेबाजी करते हुए प्रशासन के खिलाफ रोष जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ऑफिस में धक्का-मुक्की, कांच टूटा
आक्रोशित किसानों ने कार्यालय के भीतर घुसकर हंगामा किया। इस दौरान धक्का-मुक्की में कार्यालय का कांच टूट गया। अचानक हुई तोड़फोड़ से अफसर-कर्मचारी और मौजूद लोग सहम गए और घटना के बाद मौके पर तत्काल सीएसपी , अपर कलेक्टर सहित नहीं जिम्मेदार पहुंचे

पुलिस की दखल, महिलाओं से पूछताछ
घटना की सूचना मिलते ही मैहर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर कई लोगों से पूछताछ शुरू की। बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद महिलाओं से भी पूछताछ की जा रही है।

खाद संकट बना बड़ी समस्या
गौरतलब है कि इस समय खरीफ फसलों की बोवनी का अहम दौर चल रहा है। ऐसे में यूरिया व डीएपी खाद की मांग अधिक है, लेकिन केंद्रों पर पर्याप्त स्टॉक नहीं मिलने से किसान बेहाल हैं। बार-बार केंद्रों के चक्कर काटने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। यही कारण है कि किसानों का गुस्सा प्रशासन पर फूट पड़ा ,और किसानों द्वारा अपना दुख जाहिर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- MP News: शिप्रा में बही आरक्षक 61 घंटे बाद भी लापता, कार भी नहीं मिली, अब रणनीति बदली; 130 जवान तलाश में जुटे

अपर कलेक्टर का बयान
घटना को लेकर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने कहा कि खाद वितरण की समस्या को लेकर कुछ लोग SDM कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान धक्का-मुक्की की स्थिति बनी और कार्यालय का कांच टूट गया। मामले में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

sdm कार्यालय में हुई तोड़फोड़

sdm कार्यालय में हुई तोड़फोड़

 

sdm कार्यालय में हुई तोड़फोड़

sdm कार्यालय में हुई तोड़फोड़

ये भी पढ़ें- MP News: मध्यप्रदेश कैबिनेट का बड़ा फैसला, नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष का प्रत्यक्ष चुनाव, 2027 से होगा लागू
 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed