सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Maihar: A young man died after falling from a moving train. His body was found near the Maihar railway track

Maihar News: चलती ट्रेन से गिरने पर युवक की हुई मौत, रेलवे ट्रैक के पास मिला शव; जीआरपी ने शुरू की गहन जांच

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मैहर Published by: मैहर ब्यूरो Updated Thu, 27 Nov 2025 06:11 PM IST
विज्ञापन
सार

Maihar: पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। भीड़ न जुटे इसलिए स्थल को बैरिकेड कर दिया गया। स्टेशन प्रबंधन ने भी मामले में सहयोग करते हुए उपलब्ध रिकॉर्ड पुलिस को सौंप दिए हैं।

Maihar: A young man died after falling from a moving train. His body was found near the Maihar railway track
रेलवे ट्रैक पर मिल युवक का शव
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

मैहर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ट्रैक के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पड़ा मिला। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि युवक की मौत चलती ट्रेन से गिरने के कारण हुई होगी। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू कर दी।

गश्ती कर्मचारियों ने सबसे पहले देखा शव
सुबह नियमित गश्त के दौरान रेलवे के PWI गश्ती दल ने अप-लाइन ट्रैक किनारे एक युवक को गंभीर हालत में पड़ा देखा। शरीर पर गहरे चोट के निशान थे, जिनसे प्रतीत हो रहा था कि युवक ऊंचाई से गिरा है और काफी समय तक वहीं पड़ा रहा। गश्ती दल ने तत्काल इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद खबर जीआरपी मैहर को भेजी गई।

विज्ञापन
विज्ञापन


जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई
सूचना मिलते ही जीआरपी थाना प्रभारी, आरपीएफ तथा रेलवे तकनीकी स्टाफ मौके पर पहुंचे। पंचनामा प्रक्रिया पूरी कर शव को मैहर सिविल अस्पताल भिजवाया गया। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए तथा ट्रैक पर मिले खून और घिसटने के निशानों को भी रिकॉर्ड किया गया।

पढ़ें: डेढ़ करोड़ की अवैध शराब पकड़ाई, ट्रक में मिलीं 1200 पेटी; गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब    

मृतक की पहचान हुई
जांच में मृतक की पहचान शुभम सिंह चौहान (38 वर्ष), निवासी–सीधी के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार शुभम मैहर रेलवे स्टेशन स्थित गेस्ट हाउस में केयर टेकर के रूप में कार्यरत था। वह एक पैर से दिव्यांग था और प्लास्टिक का कृत्रिम पैर लगाए हुए था। घटना के समय वह ड्यूटी पर था या कहीं जा रहा था, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है।

किस ट्रेन से गिरा, रहस्य बरकरार
जीआरपी अधिकारियों के अनुसार यह स्पष्ट नहीं है कि शुभम किस ट्रेन से गिरा। जांच के तहत रात व सुबह गुजरी ट्रेनों के समय का मिलान किया जा रहा है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि पता चल सके कि युवक ट्रेन में सफर कर रहा था या ट्रैक पार करते समय हादसा हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का सही कारण और समय निर्धारित होगा।

परिजनों को सूचना, क्षेत्र में बैरिकेडिंग
पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। भीड़ न जुटे इसलिए स्थल को बैरिकेड कर दिया गया। स्टेशन प्रबंधन ने भी मामले में सहयोग करते हुए उपलब्ध रिकॉर्ड पुलिस को सौंप दिए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed