{"_id":"687365648cb02b52c6006b81","slug":"mandsaur-news-a-tribe-of-cobra-snakes-came-out-of-a-hut-in-mandsaur-2025-07-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandsaur News: मंदसौर में झोपड़ी से निकला कोबरा सांपों का कबीला, 40 बच्चे देख सहमे ग्रामीण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandsaur News: मंदसौर में झोपड़ी से निकला कोबरा सांपों का कबीला, 40 बच्चे देख सहमे ग्रामीण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंदसौर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sun, 13 Jul 2025 01:21 PM IST
सार
सभी सांपों को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया। विशेषज्ञों के अनुसार यह कोबरा का प्रजनन काल है और बरसात में ऐसी घटनाएं आम होती हैं। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
विज्ञापन
जमीन से निकले कोबरा सांप।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मंदसौर जिले के गांव साबाखेड़ा में एक बहुत ही हैरान कर देने वाला सामने आया। बरसात के मौसम अकसर जमीन से सांप निकलने की घटना होती रहती हैं, लेकिन साबाखेड़ा में रहने वाले एक व्यक्ति की झोपड़ी से एक सांप नहीं बल्कि सांप का पूरा कबीला ही जमीन से निकल पड़ा। इतने ज्यादा सांप एक साथ देखकर हर कोई हैरान रह गया।
Trending Videos
दरअसल साबाखेड़ा के रहने वाले गोपाल दायमा की झोपड़ी एक कुएं के पास बनी हुई है। गोपाल ने बताया कि उन्होंने जमीन में कुछ हलचल देखी। जमीन खोखली थी। देखते ही देखते जमीन में से एक सांप निकला। ये देखकर वो हैरान हो गया। उन्होंने तत्काल स्थानीय सांप रेस्क्यू एक्सपर्ट दुर्गेश पाटीदार को सूचना दी। दुर्गेश मौके पर पहुंचे सांप को बाहर निकाला, लेकिन इसके बाद जो हुआ और भी ज्यादा भयानक और डरावना था। जमीन से एक के बाद एक कोबरा सांप के लगभग 40 बच्चे निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- मानसून मेहरबान, एक हफ्ते में झमाझम बारिश, किसानों के चेहरे खिले, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
दुर्गेश ने सभी को सावधानीपूर्वक पकड़ कर डब्बे में डाला, इसके बाद सभी सांपों को जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों और विशेषज्ञों के मुताबिक यह कोबरा सांपों का प्रजनन काल है और ऐसी घटनाएं बरसात के मौसम में आम होती हैं। इसलिए ग्रामीणों को सतर्क रहने की जरूरत है।