{"_id":"68fc917652a0f13ca402d8ae","slug":"father-murdered-for-land-hit-on-head-with-rod-one-held-legs-son-choked-morena-news-c-1-1-noi1227-3553030-2025-10-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: हैवान बना बेटा,भाई के साथ मिलकर की पिता की हत्या, गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: हैवान बना बेटा,भाई के साथ मिलकर की पिता की हत्या, गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 25 Oct 2025 03:58 PM IST
सार
हत्या के बाद दोनों ने शराब पी और शव को घर में ऐसे रखा कि दिल का दौरा पड़ने से मौत होने का आभास हो। पुलिस को शक होने पर पोस्टमार्टम कराया गया और मामला ब्लाइंड मर्डर से खुलकर हत्या साबित हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हथियार तथा बाइक बरामद कर ली है।
विज्ञापन
बेटे ने जमीन के लिए कर दी पिता की हत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बेटे ने एक बाल अपचारी की मदद से गला दबाकर अपने पिता को मौत के घाट उतारा था। आरोपी बेटे और बाल अपचारी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में पता चला कि मृतक मोहर सिंह कुशवाह की हत्या उनके बेटे ने महज 6 बिस्वा जमीन के लिए की थी।
पुलिस के अनुसार आरोपी बेटे ओमवीर कुशवाह ने अपने मौसी के बेटे बाल अपचारी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। ओमवीर ने अपने पिता की हत्या इसलिए की, क्योंकि वह उनकी 12 बिस्वा जमीन में से 6 बिस्वा जमीन हड़पना चाहता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
मोहर सिंह कुशवाह के दो बेटे हैं, जो अलग-अलग रहते थे। एक बेटा बेंगलुरु में काम करता था, जबकि दूसरा आरोपी ओमवीर कुशवाह सूरत में रहकर काम करता था। ओमवीर ने 6 महीने पहले अपने हिस्से की एक बीघा जमीन बेच दी थी, जिसके बाद उसके पास केवल मजदूरी करने का विकल्प बचा था। उसके पिता, मोहर सिंह के पास अभी भी 12 बिस्वा जमीन थी। ओमवीर ने सोचा कि पिता की मृत्यु के बाद उसे 6 बिस्वा जमीन मिलेगी, जिसे बेचकर वह वापस सूरत चला जाएगा।
इसी लालच में उसने अपने पिता की हत्या की योजना बनाई। अपने पिता की हत्या के लिए ओमवीर को एक साथी की आवश्यकता थी। उसने अपनी मौसी के बेटे, बाल अपचारी को लालच देकर इस अपराध में शामिल किया। इस तरह ओमवीर ने अपने पिता की हत्या की साजिश रची। मोहर सिंह गांव में हो रही रामधुन से देर रात घर लौटे। ओमवीर ने उन्हें घर के पीछे खेत में बात करने के लिए बुलाया। जैसे ही मोहर सिंह पहुंचे, घात लगाए बैठे ओमवीर और बाल अपचारी ने लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद, बाल अपचारी ने मोहर सिंह के पैर पकड़े और ओमवीर ने उनका गला दबाकर हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें- वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन ने निरस्त किया मेहरा का टेंडर, नए सिरे से जारी हुई निविदा
पिता की हत्या करने के बाद, ओमवीर और बाल अपचारी ने शराब पी। फिर, उन्होंने आधी रात को शव को घर तक पहुंचाया। इस दौरान शव एक दो जगह गिर भी गया, जिसके निशान पुलिस को मिले। उन्होंने शव को बरामदे में कंबल में लपेटकर रख दिया, ताकि लगे कि मोहर सिंह को सुबह दिल का दौरा पड़ा था।
एसपी समीर सौरभ के अनुसार मोहर सिंह कुशवाह की हत्या एक ब्लाइंड मर्डर थी। शव को देखकर पुलिस टीम को मामला संदिग्ध लगा, जिसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया और हत्या का खुलासा हुआ। इस हत्या को सुलझाने के लिए एसडीओपी जौरा और टीआई बागचीनी के नेतृत्व में एक जांच टीम बनाई गई। जांच में पता चला कि ओमवीर ने बाल अपचारी के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या की थी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और ओमवीर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड और वह बाइक भी बरामद कर ली है, जिससे दोनों आरोपी आए थे।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार आरोपी बेटे ओमवीर कुशवाह ने अपने मौसी के बेटे बाल अपचारी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। ओमवीर ने अपने पिता की हत्या इसलिए की, क्योंकि वह उनकी 12 बिस्वा जमीन में से 6 बिस्वा जमीन हड़पना चाहता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहर सिंह कुशवाह के दो बेटे हैं, जो अलग-अलग रहते थे। एक बेटा बेंगलुरु में काम करता था, जबकि दूसरा आरोपी ओमवीर कुशवाह सूरत में रहकर काम करता था। ओमवीर ने 6 महीने पहले अपने हिस्से की एक बीघा जमीन बेच दी थी, जिसके बाद उसके पास केवल मजदूरी करने का विकल्प बचा था। उसके पिता, मोहर सिंह के पास अभी भी 12 बिस्वा जमीन थी। ओमवीर ने सोचा कि पिता की मृत्यु के बाद उसे 6 बिस्वा जमीन मिलेगी, जिसे बेचकर वह वापस सूरत चला जाएगा।
इसी लालच में उसने अपने पिता की हत्या की योजना बनाई। अपने पिता की हत्या के लिए ओमवीर को एक साथी की आवश्यकता थी। उसने अपनी मौसी के बेटे, बाल अपचारी को लालच देकर इस अपराध में शामिल किया। इस तरह ओमवीर ने अपने पिता की हत्या की साजिश रची। मोहर सिंह गांव में हो रही रामधुन से देर रात घर लौटे। ओमवीर ने उन्हें घर के पीछे खेत में बात करने के लिए बुलाया। जैसे ही मोहर सिंह पहुंचे, घात लगाए बैठे ओमवीर और बाल अपचारी ने लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद, बाल अपचारी ने मोहर सिंह के पैर पकड़े और ओमवीर ने उनका गला दबाकर हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें- वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन ने निरस्त किया मेहरा का टेंडर, नए सिरे से जारी हुई निविदा
पिता की हत्या करने के बाद, ओमवीर और बाल अपचारी ने शराब पी। फिर, उन्होंने आधी रात को शव को घर तक पहुंचाया। इस दौरान शव एक दो जगह गिर भी गया, जिसके निशान पुलिस को मिले। उन्होंने शव को बरामदे में कंबल में लपेटकर रख दिया, ताकि लगे कि मोहर सिंह को सुबह दिल का दौरा पड़ा था।
एसपी समीर सौरभ के अनुसार मोहर सिंह कुशवाह की हत्या एक ब्लाइंड मर्डर थी। शव को देखकर पुलिस टीम को मामला संदिग्ध लगा, जिसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया और हत्या का खुलासा हुआ। इस हत्या को सुलझाने के लिए एसडीओपी जौरा और टीआई बागचीनी के नेतृत्व में एक जांच टीम बनाई गई। जांच में पता चला कि ओमवीर ने बाल अपचारी के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या की थी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और ओमवीर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड और वह बाइक भी बरामद कर ली है, जिससे दोनों आरोपी आए थे।

कमेंट
कमेंट X