{"_id":"68d55f431e74cd66690188ac","slug":"kaliyuga-daughter-in-law-ran-away-from-her-in-laws-house-with-rs-8-lakh-in-cash-and-gold-and-silver-morena-news-c-1-1-noi1227-3447740-2025-09-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: बहू ससुराल से ले उड़ी आठ लाख नकद और सोना-चांदी, बेटी की शादी के लिए रकम जोड़ रहा था परिवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: बहू ससुराल से ले उड़ी आठ लाख नकद और सोना-चांदी, बेटी की शादी के लिए रकम जोड़ रहा था परिवार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 26 Sep 2025 04:59 PM IST
सार
मुरैना जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र में एक महिला और उसके पिता ने ससुराल के घर में ताला तोड़कर नकदी और जेवर चुरा लिए। विरोध करने पर सास-ससुर से मारपीट भी हुई। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
लुटेरी दुल्हन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना जिले के बागचीनी थाना इलाके में राम सिंह का पुरा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाले दंपती अपने बेटे के साथ थाने पहुंचे और अपनी बहू की शिकायत की। उन्होंने बताया कि घर में बिटिया की शादी नवंबर महीने में है, जिसके चलते उन्होंने अपना एक प्लॉट बेचा था। इसकी रकम नगद घर पर रखी थी और शादी के लिए बने सोने और चांदी के जेवर भी रखे थे। प्लॉट का सौदा बहू के पिता ने ही अपनी रिश्तेदारी में कराया था।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- देवी जागरण में युवक की गोली मारकर हत्या, गाड़ी हटाने को लेकर हुआ था विवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
जैसे ही बहू को पता लगा तो वो अपने पिता के साथ ससुराल पहुंची और घर का ताला तोड़कर घर में रखे नगद 8 लाख रुपए के साथ सोने चांदी के जेवर ले उड़ी। घर पर उसकी नंद ने अपने माता पिता को फोन किया। माता पिता खेत से भागकर आए और बहू को रोकने की कोशिश की तो बहू और उसके पिता ने सास ससुर की मारपीट शुरू कर दी, जिसका वीडियो भी सामने आया है और पूरा गांव भी इकठ्ठा हो गया। उसके बाद भी बहू और उसके पिता ने किसी की नहीं सुनी और पूरा पैसा और नगदी लेकर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें- रक्षक मोर्चा ने रातों रात बदला सड़क का नाम, बीएन राव मार्ग नाम की लगा दी तख्तियां, जानें मामला
ससुराल वालों ने बताया कि हमारा लड़का आर्मी में जवान है और उत्तर प्रदेश में नौकरी करता है और लड़की आरपीएफ में नौकरी करती है।लड़के ने बताया कि मां और पिता ने ही प्लॉट खरीदा था और अब उनकी बच्ची की शादी है तो उन्होंने बेच दिया। इतनी सी बात पर बहू ने ये हंगामा खड़ा किया है। जब लड़का पक्ष बागचीनी थाना पहुंचे हैं। पुलिस ने युवक के माता-पिता की शिकायत सुनी और उसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय उन्हें भेज दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने शिकायत के आधार पर थाना प्रभारी को जांच के लिए आदेश दे दिए हैं जांच के बाद जो भी दोषी होगा उन पर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X