{"_id":"68e2620233e88b1f5b08a5c0","slug":"major-accident-in-morena-two-women-killed-12-injured-as-tractor-trolley-overturns-morena-news-c-1-1-noi1227-3483803-2025-10-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुरैना में बड़ा हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो महिलाओं की मौत, 12 लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुरैना में बड़ा हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो महिलाओं की मौत, 12 लोग घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 05 Oct 2025 08:33 PM IST
सार
सबलगढ़ के रामपुर थाना क्षेत्र की बामसोली घाटी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो महिलाओं की मौत और 12 लोग घायल हुए। सभी बराकला और रामपुर गांव के निवासी थे। हादसे में कई की हालत गंभीर है। पुलिस ने ट्रॉली जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
बामसोली घाटी में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया।
विज्ञापन
विस्तार
सबलगढ़ के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बामसोली घाटी में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Trending Videos
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रॉली में सवार सभी लोग बराकला और रामपुर गांव के निवासी थे। वे किसी सामाजिक या धार्मिक कार्यक्रम से वापस अपने गांव लौट रहे थे।मृतक और घायल सभी धाकड़ समाज से जुड़े बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को ट्रॉली से बाहर निकाला। सभी घायलों को सबलगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें मुरैना और ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- कफ सिरप कांड: छिंदवाड़ा के बाद अब बैतूल में दो मासूमों की मौत, अब तक 16 बच्चों की जान ले चुका जहरीला सिरप
हादसे की सूचना मिलते ही रामपुर थाना पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सबलगढ़ पीएम हाउस भेज दिया गया है।पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ट्रॉली में अधिक संख्या में लोग सवार थे और घाटी में मोड़ पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

कमेंट
कमेंट X