सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Morena News ›   Morena After shooting bride lover hanged himself in Dharamshala room

इश्क में कत्ल: ब्यूटी पार्लर में घुसकर दुल्हन को गोली मारी...अब धर्मशाला पहुंचकर उठाया खौफनाक कदम

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना Published by: अरविंद कुमार Updated Wed, 26 Jun 2024 06:44 PM IST
सार

झांसी में ब्यूटी पार्लर के अंदर दुल्हन की हत्या करने वाले आरोपी ने मध्यप्रदेश के मुरैना में आत्महत्या कर लिया। मंगलवार को उसकी बॉडी एक धर्मशाला के कमरे में फंदे से लटकी मिली। हत्या के बाद रविवार रात से आरोपी दीपक फरार था।

विज्ञापन
Morena After shooting bride lover hanged himself in Dharamshala room
लव अफेयर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में ब्यूटी पार्लर के अंदर दुल्हन काजल को गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी दीपक अहिरवार ने मंगलवार को झांसी से 135 किमी दूर आकर मुरैना की स्टेशन रोड स्थित काशीबाई धर्मशाला के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। झांसी पुलिस ने धर्मशाला पहुंचकर हत्या के आरोपी का कमरा खुलवाया तो उसमें दीपक का शव फंदे पर लटक रहा था। सूचना पाकर स्टेशन रोड थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ धर्मशाला पहुंचे और मृतक के शव को जब्त कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए शव गृह भिजवा दिया। मृतक का पोस्टमॉर्टम किया गया।

Trending Videos


झांसी के ब्यूटी पार्लर में तैयार होने गई दुल्हन की गोली मारकर हत्या करने वाले सिरफिरे आशिक ने भी खुदकुशी कर ली। उसने मध्यप्रदेश के मुरैना शहर के महादेव नाका स्थित काशीबाई धर्मशाला में फांसी लगा ली। मध्यप्रदेश के दतिया जिले का रहने वाला 26 वर्षीय युवक दीपक अहरिवार पुत्र धनीराम आया और रुकने के उद्देश्य से स्टेशन रोड महादेव नाका स्थित काशी बाई धर्मशाला पहुंचा। मर्डर के आरोपी दीपक ने अपना आधार नंबर 867747769567 और मोबाइल नंबर 9669739243 दर्ज कराकर धर्मशाला मैनेजर को बताया कि वो आगरा से ग्वालियर जाने के दौरान मुरैना में रुक गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


दीपक ने धर्मशाला में ठहरने की एवज में 600 रुपये जमा कराए। कमरे में पहुंचने के बाद दीपक बाहर नहीं निकला और उसने सुसाइड कर लिया। मर्डर के आरोपी युवक का शव धर्मशाला के कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला।

बताया जा रहा है कि दीपक अहिरवार ने काशीबाई धर्मशाला के एसी रूम नंबर-5 में रुकने के बाद स्टेशन रोड स्थित एसबीआई के एटीएम से कुछ रुपए निकाले। रुपयों के ट्रांजिक्शन के बाद झांसी पुलिस को दीपक के मुरैना में होने की लोकेशन मिली तो झांसी पुलिस मुरैना आई और होटल व लॉज चेक करते हुए काशीबाई धर्मशाला पहुंची। यहां उसने काउंटर पर रजिस्टर चेक किया तो दीपक अहरिवार का पता चला। जब पुलिस उसके कमरे पर पहुंची और किबाड़ खुलवाए तो नहीं खुले। खिड़की से देखा तो दीपक फांसी पर लटका था। झांसी पुलिस ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और वह वापस चली गई।

दतिया जिले के बरगांय सोनागिर का दीपक अहिरवार अपने पड़ोस में रहने वाली काजल से शादी करना चाहता था। वह काजल को लेकर घर से भाग गया था, लेकिन पुलिस उनको पकड़ लाई थी। इसके बाद काजल के घरवालों ने उसका रिश्ता तय कर दिया। उसे झांसी के पास खोडऩ गांव में ननिहाल भेज दिया। वहीं से काजल की शादी समारोह था। 24 जून को उसकी शादी होनी थी जिसके लिए वह झांसी के सीपरी बाजार स्थित ब्यूटी पार्लर पर तैयार होने पहुंची थी। दीपक भी ब्यूटी पार्लर पर पहुंच गया, उसने काजल पर शादी का दबाव बनाया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो इस कदर आवेश में आ गया कि गोली मारकर काजल की जान ले ली। हत्या के बाद पकड़े जाने के डर से आरोपी झांसी से मुरैना भाग आया।

इस मामले में ASP डॉ. अरविंद ठाकुर का कहना है कि मुरैना शहर की काशीबाई धर्मशाला के रूम में एक युवक ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली और इसकी पहचान दतिया जिले के दीपक अहिरवार के रूप में हुई है। मृतक ने झांसी में ब्यूटी पार्लर में दुल्हन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तब से झांसी पुलिस इस हत्यारे के पीछे पड़ी हुई थी। युवक ने पकड़े जाने के डर और पश्चाताप की वजह से ख़ुदकुशी की होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed