{"_id":"69429e74750bf359d801c87e","slug":"poisonous-liquor-worth-rs-25-lakh-seized-in-morena-67-drums-filled-with-blue-op-recovered-gwalior-news-c-1-1-noi1227-3743935-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: मुरैना में 25 लाख की जहरीली शराब जब्त, 67 नीले ओपी से भरे ड्रम बरामद, दो आरोपी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: मुरैना में 25 लाख की जहरीली शराब जब्त, 67 नीले ओपी से भरे ड्रम बरामद, दो आरोपी फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: ग्वालियर ब्यूरो
Updated Wed, 17 Dec 2025 09:41 PM IST
सार
मुरैना के रिठौरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने टीकरी गांव के टीन गोदाम से 14,520 लीटर जहरीली ओपी स्प्रिट जब्त की, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये है। छापे के दौरान दो आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
विज्ञापन
पुलिस ने जब्त किए जहरीली ओपी से भरे ड्रम
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना जिले के रिठौरा थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में जहरीली शराब बनाने के लिए स्टॉक की गई ओपी जब्त की है। स्टोर करने वाले दो आरोपी मोके का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने जब्त स्प्रिट की बाजार में कीमत 25 लाख रुपए बताई है। अब पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Trending Videos
रिठौरा पुलिस ने टीकरी गांव के रहने वाले भारत सिंह गुर्जर के घर के पास बने टीन गोदाम से बड़ी मात्रा में अवैध जहरीली ओपी स्प्रिट बरामद की है। यह शराब बनाने के लिए स्टॉक की गई थी। रिठौरा पुलिस के द्वारा छापामार कार्रवाई कर इस गोदाम का पर्दाफाश किया गया। पुलिस को देख दो आरोपी राहुल वर्मा निवासी राजस्थान अलवर और उसका एक साथी फायदा उठा भागने में सफल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- तानसेन समारोह: उस्ताद अमजद अली खान का छलका दर्द, बोले- अच्छा या बुरा.. ग्वालियर का हूं, 12 साल बाद मौका दिया
67 नीले ओपी से भरे ड्रम ओपी की मात्रा 13 हजार 400, 28 प्लास्टिक की ओपी से भरी कैन ओपी की मात्रा 1120 कुल ओपी की मात्रा 14 हजार 520 लीटर जब्त की गई। इसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए बताई गई है। टीकरी गांव के रहने वाले भारत गुर्जर की भूमिका की भी रिठौरा पुलिस जांच कर रही है। भारत गुर्जर ने ही अपना यह टीन गोदाम किराए पर राजस्थान के अलवर शहर के रहने वाले राहुल वर्मा को दिया था। अगर भारत गुर्जर ने आरोपी से पूरे नियम के तहत यह गोदाम किराए से दिया होगा तब ठीक नहीं तो पुलिस भारत गुर्जर को भी आरोपी बना सकती है।
रिठौरा थाना प्रभारी संतोष बाबू गौतम के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि टीकरी गांव में भारत गुर्जर के टीन गोदाम में अवैध रूप से ओपी का भंडारण है। इस पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की, लेकिन आरोपी भाग गए पर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X