{"_id":"693ac87be52a4f5cf60937af","slug":"bride-hangs-herself-and-her-lover-on-wedding-day-both-found-hanging-from-a-tree-sheopur-news-c-1-1-noi1227-3723655-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: शादी के दिन दुल्हन ने प्रेमी के संग लगाई फांसी, दोनों के शव एक ही दुपट्टे से पेड़ पर लटके मिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: शादी के दिन दुल्हन ने प्रेमी के संग लगाई फांसी, दोनों के शव एक ही दुपट्टे से पेड़ पर लटके मिले
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: श्योपुर ब्यूरो
Updated Thu, 11 Dec 2025 07:46 PM IST
सार
मुरैना के तिलऊंआ गांव में रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगने वाले प्रेमी युगल ने परिवार द्वारा शादी पर रोक और लड़की की तय शादी से दुखी होकर नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लड़की की उसी दिन शादी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना जिले के देवगढ़ थाने के तिलऊंआ गांव के बाहर नीम के पेड़ से गुरुवार को प्रेमी-प्रेमिका ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगा ली, जिससे दोनों की मौत हो गई। लड़की की आज ही शादी होनी थी, लेकिन दुल्हन बनने से पहले ही उसने प्रेमी के साथ फांसी लगा ली। दोनों मृतक एक ही परिवार के होने के कारण रिश्ते में भाई-बहन लगते थे। पुलिस ने मौके से दोनों शवों को जौरा मर्चुरी भिजवाया है, जहां पीएम किया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
जौरा विकासखंड का तिलऊंआ गांव के रहने वाले कुशवाह परिवार की 19 वर्षीय बेटी और उनके रिश्तेदार का 22 वर्षीय बेटा आपस में प्रेम करते थे। दोनों एक ही परिवार से आते थे तो रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे। इस कारण परिजनों ने इनका प्रेम प्रसंग को मंजूरी नहीं दी। दोनों के मिलने पर रोक लगा दी थी। परिजनों ने बेटी की शादी तय कर दी थी। 11 दिसम्बर गुरुवार को उसकी शादी थी। इससे प्रेमी युगल नाराज था। दोनों ने गांव के पीछे नीम के पेड़ से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म कर गुजरात ले गया शादाब, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सख्त सजा
एसडीओपी जौरा नितिन बघेल के अनुसार एक ही दुपट्टे के दोनों छोर से दोनों ने फांसी लगाई है। मृतिका की आज शादी थी। शगुन का कंगन हाथ में बंधा हुआ है। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला है। परिजन कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। शव को मर्चुरी पहुंचाया है, पीएम के बाद मामले की जांच करेंगे। परिजनों का बयान लेंगे तब कुछ स्पष्ट होगा।

कमेंट
कमेंट X