{"_id":"68cd2fb3b2413ade3d0cfe6b","slug":"mp-news-sabalgarh-sdm-arvind-mahore-suspended-on-charges-of-indecent-behavior-of-woman-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: महिला से अभद्र व्यवहार के आरोप में सबलगढ़ SDM अरविंद माहौर निलंबित, CM मोहन यादव ने दिए आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: महिला से अभद्र व्यवहार के आरोप में सबलगढ़ SDM अरविंद माहौर निलंबित, CM मोहन यादव ने दिए आदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Fri, 19 Sep 2025 03:59 PM IST
विज्ञापन
सार
मुरैना जिले के सबलगढ़ SDM अरविंद माहौर को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर एक युवती से फोन और मैसेज के जरिए गाली-गलौज करने और परिवार को मानसिक रूप से परेशान करने के आरोप हैं। पीड़िता ने जनसुनवाई में कलेक्टर को वीडियो समेत शिकायत सौंपी थी।

SDM अरविंद माहौर पर सीएम ने कार्रवाई।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर को सीएम मोहन यादव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम पर ये कार्रवाई युवती से फोन पर गाली-गलौज के आरोप में की गई।

बीते दिनों मुरैना कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान पीड़ित परिवार ने कलेक्टर अंकित अस्थाना से एसडीएम की वीडियो समेत शिकायत की थी।
महिला में आरोप लगाया कि एसडीएम अरविंद माहौर पिछले एक साल से उनकी बेटी को फोन कर गालियां दे रहे हैं। परिवार को मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने एसडीएम मुख्यालय अटैच कर उनसे कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। अब इस मामले में मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए निलंबित करने के आदेश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- पन्ना की खदान से निकला अब तक का सबसे बड़ा 150 कैरेट का हीरा, विवाद में फंसा, जानें पूरा मामला
पीड़िता का कहना है कि SDM अरविंद माहौर उसकी बेटी को देर रात 12 बजे के बाद मैसेज करते थे। जब बेटी ने गाली गलौज कर उन्हें मना किया, तब भी वह बार-बार प्रताड़ित कर रहे थे। महिला ने बताया कि SDM ने उसके देवर जो सबलगढ़ में रहकर दुकान पर मजदूरी करता है, उसको को भी देर शाम दुकान से बुलाकर मुझे और मेरी बेटी को वीडियो में अभद्र गाली गलौज की। उसके बाद देवर को जान से मारने की धमकी दी।
सबलगढ़ (मुरैना) के एसडीएम अरविन्द माहौर के विरुद्ध महिला से अभद्र व्यवहार एवं नियमविरुद्ध पटवारियों के तबादले करने की गंभीर शिकायतों के संज्ञान में आने के पश्चात् एसडीएम को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। इस प्रकरण में कमिश्नर चंबल को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 19, 2025
इस मामले में अब सरकार की तरफ से बड़ा एक्शन लिया गया है और उन्हें निलंबित किया गया है। सीएम मोहन का कहना है कि मर्यादा से कोई समझौता नहीं होगा। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "एसडीएम अरविन्द माहौर के विरुद्ध महिला से अभद्र व्यवहार एवं नियमविरुद्ध पटवारियों के तबादले करने की गंभीर शिकायतों के संज्ञान में आने के पश्चात् एसडीएम को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। इस प्रकरण में कमिश्नर चंबल को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए भी गए हैं।"