{"_id":"68d67728343dff1417001cf0","slug":"police-arrested-six-criminals-in-connection-with-a-rs115-crore-robbery-the-perpetrators-were-former-rajasthan-dacoits-morena-news-c-1-1-noi1227-3449623-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: 1.15 करोड़ की डकैती में पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार, सभी राजस्थान के पुराने बदमाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: 1.15 करोड़ की डकैती में पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार, सभी राजस्थान के पुराने बदमाश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 26 Sep 2025 10:24 PM IST
सार
मुरैना पुलिस ने अलापुर सरपंच के घर हुई डकैती का खुलासा करते हुए राजस्थान के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 1 करोड़ 15 लाख 53 हजार रुपये का माल और दो रायफल बरामद हुईं। एक आरोपी फरार है, जिससे 50 लाख का माल मिलने की संभावना है।
विज्ञापन
मुरैना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने राजस्थान के छह बदमाशों को गिरफ्तार कर ढाई महीने पहले अलापुर सरपंच के घर हुई डकैती का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इनके पास से 38 तोला सोने के आभूषण, 47 लाख नकद और कुल 1 करोड़ 15 लाख 53 हजार रुपये का माल बरामद किया है। इसके साथ ही सरपंच के घर से लूटी गई दो रायफल भी जब्त की गई हैं। हालांकि एक आरोपी अभी फरार है, जिसके पास से करीब 50 लाख रुपये का माल बरामद होने की उम्मीद है। सभी आरोपी राजस्थान के पुराने डकैत बताए गए हैं, जिनके खिलाफ पहले से दर्जनों गंभीर अपराध दर्ज हैं।
Trending Videos
ढाई महीने पहले मुरैना जिले की जौरा तहसील के ग्राम अलापुर में सरपंच मंजू यादव पत्नी राजकुमार यादव के घर अज्ञात बदमाशों ने डकैती की थी। घटना में बदमाश करीब दो करोड़ रुपये का माल और दो लाइसेंसी रायफलें लेकर फरार हो गए थे। इस घटना को पुलिस कप्तान ने चुनौती मानते हुए एसडीओपी जौरा नितिन बघेल, एसडीओपी अंबाह रवि प्रकाश भदौरिया, टीआई जौरा उदयभान सिंह यादव और साइबर सेल की टीम को लगाया। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जांच में पता चला कि इस वारदात को राजस्थान के पुराने डकैतों ने अंजाम दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- दहला देने वाला हत्याकांड: मां के सामने पांच साल के बच्चे का सिर धड़ से किया अलग, लोगों ने हत्यारे की ले ली जान
जानकारी मिलते ही मुरैना एसपी ने धौलपुर एसपी से संपर्क किया और चंबल नदी के आसपास के बीहड़ों में पुलिस का जाल बिछा दिया। कड़ी मेहनत के बाद पहले एक बदमाश पकड़ा गया और उसके सुराग पर धीरे-धीरे पांच अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 1 करोड़ 15 लाख 53 हजार रुपये का माल बरामद हुआ। पकड़े गए बदमाशों में नेता गुर्जर, गोली गुर्जर, गब्बर गुर्जर, रामू गुर्जर और विवेक गुर्जर शामिल हैं।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि स्थानीय आरोपी विवेक गुर्जर पहले से सरपंच परिवार के संपर्क में था और जानता था कि घर में भारी मात्रा में सामान रखा हुआ है। उसने यह जानकारी अपने मामा और हिस्ट्रीशीटर नेता गुर्जर को दी। इसके बाद उसने अपने पुराने साथियों को इकट्ठा कर डकैती की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी रामसुख गुर्जर निवासी धौलपुर फरार है। पुलिस को उम्मीद है कि उसके पास से भी करीब 50 लाख रुपये का माल बरामद किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने इस सफलता का श्रेय सभी टीमों की मेहनत को दिया और उन्हें बधाई दी।

मुरैना पुलिस को मिली बड़ी सफलता

कमेंट
कमेंट X