सब्सक्राइब करें

PM Modi Ratlam Visit Live: मोदी ने भरी हुंकार, बोले- कांग्रेस के डायलॉग और किरदार फिल्मी इसीलिए सीन भी फिल्मी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Sat, 04 Nov 2023 05:21 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

PM Modi MP Visit Assembly Election 2023 Live News in Hindi: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार की तैयारी तेज कर दी हैं। भाजपा के कई नेता इस समय मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे की तैयारी में लगे हुए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को रतलाम से चुनावी रैली की शुरुआत की।

MP Election 2023 Live PM Modi in Ratlam Today BJP Election Rally Amit Shah Gwalior Visit Updates
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करते हुए। - फोटो : Amar Ujala Digital
loader
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

05:19 PM, 04-Nov-2023
यहां दो नेताओं के बीच कपड़े फाड़ने की प्रतियोगिता
यहां मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दो नेताओं के बीच कपड़े फाड़ने की प्रतियोगिता चल रही है। अभी तो ये फिल्म का ट्रेलर है। ये अपने-अपने चेलों को बताते हैं कि एक बार अगर मौका मिल गया न तो उसके बाद वो खुद के तो फाड़ेंगे आपके भी फाड़ेंगे। तीन दिसंबर को भाजपा की जीत के बाद यहां कांग्रेस की असली फिल्म दिखेगी। कांग्रेस की असली सिर फुटव्वल होगी। अभी तो प्रैक्टिस चल रही है। साथियों कांग्रेस की असली लड़ाई में हमे एक बात भूलनी नहीं है। ये जो इनके बीच आपस में लड़ाई है, आपस में एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं। इनको जहां भी मौका मिला है इन्होंने जनता के ही कपड़े फाड़ दिए हैं। इस लिए इनको अवसर देना बहुत बड़ा संकट हो जाएगा। 

कांग्रेस का मतलब राज्य को बीमार बनाने की गारंटी
मेरे प्यारे परिवारजनों आप राजस्थान का हाल देखिए। पांच साल में इन्होंने क्या दशा कर दी है वहां की। कांग्रेस का मतलब हजारों-करोड़ के घोटाले। कांग्रेस मतलतब राज्य में अपराधियों का बोलबाला। कांग्रेस मतलब राज्य में गरीबों से विश्वासघात। कांग्रेस मतलब राज्य में दलितों, पिछड़ों और गरीबों पर अत्याचार। कांग्रेस का मतलब राज्य को बीमार बनाने की गारंटी। ऐसे ही काम कांग्रेस के चरित्र का उनके स्वभाव और उनके खून का हिस्सा बन गए हैं।
04:52 PM, 04-Nov-2023
प्रधानमंत्री ने जनता को सौंप एक काम
प्रधानमंत्री ने कहा कि आप लोगों से मुझे एक काम है। प्रधानमंत्री ने लोगों से पूछा क्या आप मेरा काम करेंगे? इस पर हां-हां में जोर से आवाज आई। प्रधानमंत्री ने फिर पूछा और बार-बार पूछा आप लोग मेरा एक काम करेंगे? हर बार उत्तर हां में आया। प्रधानमंत्री ने कहा आप लोग यहां से घर-घर चाहिए और हर घर जाकर के कहिए कि मोदी जी रतलाम आए थे, मोदी जी ने आपको प्रणाम कहां है। इतना कह देंगे मेरा प्रणाम पहुंचा दीजिएगा। उन्होंने कहा कि हर परिवार में जब मेरा प्रणाम पहुंचेगा तब मुझे हर घर से बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा और ये आशीर्वाद ही मेरी ताकत को अनेक गुणा बढ़ा देता है और दोगुनी ताकत से काम कर पाता हूं।
04:52 PM, 04-Nov-2023
रतलाम और छत्तीसगढ़ में भाजपा की विजय तय- मोदी
आज रतलाम में आप इतनी बड़ी तादाद में आए ये बता रहा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत होने वाली है। मैं आपको बता दूं कि छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सरकार बनना तय है। भाजपा की विजय रहनी चाहिए। आप इतनी बड़ी संख्या में आए आपके दर्शन का मुझे लाभ मिला।   
04:41 PM, 04-Nov-2023
आदिवासी महिला राष्ट्रपति जी का कांग्रेस ने विरोध किया
कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो एक परिवार से बाहर देखी ही नहीं सकती। यही कारण है कि उसने आदिवासियों के लिए भी उसने कभी काम नहीं किया। आप याद कीजिए देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति जी का कांग्रेस ने कितना  विरोध किया था। भाजपा के पुराने नेता को उनके खिलाफ मैदान में उतरकर कांग्रेस ने दिखाया आदिवासी बेटी को रोकने के लिए किस हद तक जा सकती है। इसलिए लोग कांग्रेस से बहुत नाराज हैं, कांग्रेस को सजा देने के मूड में हैं। आदिवासी हितों की रक्षा, आदिवासी भाई बहनों के कल्याण, भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिक है। भाजपा ने शिक्षा में आदिवासी समाज के योगदान को राष्ट्रीय पहचान दी है।
04:35 PM, 04-Nov-2023
भूख क्या होती है यह गरीबी से निकला व्यक्ति ही महसूस कर सकता 
भाजपा की सरकार थी जिसमें कोरोना के संकट काल में भी गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना बनाई। एक वक्त के खाने अहमियत और भूख क्या होती है यह गरीबी से निकला व्यक्ति ही महसूस कर सकता है। देश की किसी मां को किसी पिता को अपने बच्चों को भूखा ना देखना पड़े इसके लिए प्रधानमंत्री योजना के तहत देश में पिछले तीन साल से गरीबों को मुफ्त राशन दिया गया।  
04:28 PM, 04-Nov-2023


  प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में सीधे कांग्रेस पर हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के विकास के लिए ठोस रोडमैप क्या होगा ये कांग्रेस को पता ही नहीं है। ये उतनी दूर तक तक तो सोच ही नहीं सकती। कांग्रेस के नेता फिल्मी हैं, कांग्रेस के डायलॉग भी फिल्मी हैं, कांग्रेस की घोषणाएं भी फिल्मी हैं और जब किरदार ही फिल्मी है तो सीन भी फिल्मी ही होगा।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
03:26 PM, 04-Nov-2023

PM Modi Ratlam Visit Live: मोदी ने भरी हुंकार, बोले- कांग्रेस के डायलॉग और किरदार फिल्मी इसीलिए सीन भी फिल्मी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री रतलाम से चुनावी रैली की शुरुआत करेंगे। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने प्रचार की तैयारी तेज कर दी हैं। प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार में जुटेंगे। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शिवपुरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed