{"_id":"68c6b23cc2022af4dd0a4e53","slug":"bhopal-mp-congress-targeted-india-pakistan-match-leader-of-opposition-said-have-you-become-a-pakistan-lover-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: भारत-पाकिस्तान मैच का भोपाल में विरोध, मुस्लिम समाज ने लगाए नारे, कांग्रेस ने कसा तंज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: भारत-पाकिस्तान मैच का भोपाल में विरोध, मुस्लिम समाज ने लगाए नारे, कांग्रेस ने कसा तंज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sun, 14 Sep 2025 07:18 PM IST
सार
भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले राजधानी भोपाल में ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने विरोध किया और हिंदुस्तान जिंदाबाद,पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए वहीं एमपी कांग्रेस के नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा है।
विज्ञापन
ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी का विरोध प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले राजधानी भोपाल में ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने विरोध किया और हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए वहीं एमपी कांग्रेस के नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा देशभक्ति और पाकिस्तान विरोध की बातें करती है, लेकिन दुबई में पाकिस्तान के साथ मैच पर उनके दोहरे मापदंड सामने आ रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या अब वे पाकिस्तान प्रेमी बन गए हैं और खेल के लिए ब्रांडिंग और पैसा कमाने की नीति देशभक्ति से ऊपर है। वहीं पसीसी चीफ जीतू पटवारी ने वीडियो जारी कर कहा कि एक समय बीजेपी और उससे जुड़े संगठन पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच पर पिच जांचते थे और देश में नफरत फैलाते थे। उस समय वे मैच को लेकर उत्तेजना फैला देते थे। आज वे चुप क्यों हैं, यह सोचने की बात है।
देश से बढ़कर मैच नहीं हो सकता
ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी द्वारा भोपाल के ओल्ड कैंपियन ग्राउंड में विरोध प्रदर्शन किया गया। कमेटी ने BCCI पर देश की भावनाओं को आहत करने का इल्जाम लगाया है। सवाल उठाया कि क्या BCCI ने प्रधानमंत्री या केंद्रीय गृह मंत्री से इजाजत ली है। पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों की आत्मा को आहत किया जा रहा है। देश से बढ़कर मैच नहीं हो सकता, तत्काल मैच को रद्द किया जाना चाहिए।
चीन, अमेरिका और यूरोप की तुलना में हम काफी पीछे
जीतू पटवारी ने कहा कि भारत में खेलों को उतना महत्व नहीं मिलता। चीन, अमेरिका और यूरोप की तुलना में हम काफी पीछे हैं। इसका कारण यह है कि खेलों में मेहनत करने वाले खिलाड़ियों को सरकार और समाज से पर्याप्त सहयोग नहीं मिलता, इसलिए बच्चे खेलों में आने से डरते हैं। उन्होंने माता-पिता से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को खेलों में शामिल करें। पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते। उन्होंने याद दिलाया कि देश के 26 भाई-बहनों की शहादत के बाद पाकिस्तान के साथ मैच पर बहस होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले अलग बात करते थे, अब अलग बात कर रहे हैं, उन्हें पहचानना जरूरी है।
यह भी पढ़ें-फिर मेहरबान होगा मानसून, मध्य प्रदेश के आठ जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट, जानें कहां गिरेगा पानी
खिलाड़ी खेल के माध्यम से देश की सेवा करता है
पटवारी ने अपने वीडियो मे कहा कि मैं आज खेल के महत्व पर आपसे रूबरू हुआ हूं। जैसे सैनिक देश की सेवा में अपनी जान देता है, वैसे ही खिलाड़ी खेल के माध्यम से देश की सेवा करता है। खेल के जरिए लाखों-करोड़ों बच्चे अपना करियर चुनते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं। पटवारी ने कहा कि कि खेल में सफलता पाने के लिए रोज सुबह चार बजे उठकर मेहनत करनी पड़ती है। यह शरीर और मन दोनों को चुनौती देता है, लेकिन जो खिलाड़ी इसे करता है वह हर संघर्ष झेलने वाला इंसान बनता है। खेल के जरिए खिलाड़ी स्वस्थ, खुश और मानसिक रूप से मजबूत बनते हैं।
यह भी पढ़ें-पीएम 17 को करेंगे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ का शुभारंभ, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स करेंगे जागरूक
26 भाई-बहनों की शहादत के बाद मैच पर बहस स्वाभाविक
पीसीसी जीफ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि देश के 26 भाई-बहनों की शहादत के बाद पाकिस्तान के साथ मैच पर बहस होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले अलग बात करते थे, अब अलग बात कर रहे हैं, उन्हें पहचानना जरूरी है।
Trending Videos
देश से बढ़कर मैच नहीं हो सकता
ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी द्वारा भोपाल के ओल्ड कैंपियन ग्राउंड में विरोध प्रदर्शन किया गया। कमेटी ने BCCI पर देश की भावनाओं को आहत करने का इल्जाम लगाया है। सवाल उठाया कि क्या BCCI ने प्रधानमंत्री या केंद्रीय गृह मंत्री से इजाजत ली है। पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों की आत्मा को आहत किया जा रहा है। देश से बढ़कर मैच नहीं हो सकता, तत्काल मैच को रद्द किया जाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
चीन, अमेरिका और यूरोप की तुलना में हम काफी पीछे
जीतू पटवारी ने कहा कि भारत में खेलों को उतना महत्व नहीं मिलता। चीन, अमेरिका और यूरोप की तुलना में हम काफी पीछे हैं। इसका कारण यह है कि खेलों में मेहनत करने वाले खिलाड़ियों को सरकार और समाज से पर्याप्त सहयोग नहीं मिलता, इसलिए बच्चे खेलों में आने से डरते हैं। उन्होंने माता-पिता से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को खेलों में शामिल करें। पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते। उन्होंने याद दिलाया कि देश के 26 भाई-बहनों की शहादत के बाद पाकिस्तान के साथ मैच पर बहस होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले अलग बात करते थे, अब अलग बात कर रहे हैं, उन्हें पहचानना जरूरी है।
यह भी पढ़ें-फिर मेहरबान होगा मानसून, मध्य प्रदेश के आठ जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट, जानें कहां गिरेगा पानी
खिलाड़ी खेल के माध्यम से देश की सेवा करता है
पटवारी ने अपने वीडियो मे कहा कि मैं आज खेल के महत्व पर आपसे रूबरू हुआ हूं। जैसे सैनिक देश की सेवा में अपनी जान देता है, वैसे ही खिलाड़ी खेल के माध्यम से देश की सेवा करता है। खेल के जरिए लाखों-करोड़ों बच्चे अपना करियर चुनते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं। पटवारी ने कहा कि कि खेल में सफलता पाने के लिए रोज सुबह चार बजे उठकर मेहनत करनी पड़ती है। यह शरीर और मन दोनों को चुनौती देता है, लेकिन जो खिलाड़ी इसे करता है वह हर संघर्ष झेलने वाला इंसान बनता है। खेल के जरिए खिलाड़ी स्वस्थ, खुश और मानसिक रूप से मजबूत बनते हैं।
यह भी पढ़ें-पीएम 17 को करेंगे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ का शुभारंभ, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स करेंगे जागरूक
26 भाई-बहनों की शहादत के बाद मैच पर बहस स्वाभाविक
पीसीसी जीफ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि देश के 26 भाई-बहनों की शहादत के बाद पाकिस्तान के साथ मैच पर बहस होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले अलग बात करते थे, अब अलग बात कर रहे हैं, उन्हें पहचानना जरूरी है।