{"_id":"6914b1fb63a3e2a66605c3ff","slug":"mp-news-topan-specialty-films-will-invest-rs-950-crore-a-new-plant-will-be-built-in-pithampur-dhar-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स करेगी 950 करोड़ रुपये का निवेश,धार के पीथमपुर में बनेगा नया प्लांट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स करेगी 950 करोड़ रुपये का निवेश,धार के पीथमपुर में बनेगा नया प्लांट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Wed, 12 Nov 2025 09:42 PM IST
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश निवेश और उद्योग का नया केंद्र बन रहा है। जापानी कंपनी टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स 950 करोड़ रुपये का निवेश कर धार में नया संयंत्र स्थापित करेगी, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा।
विज्ञापन
सीएम से मिले टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स प्रायवेट लिमिटेड के पदाधिकारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश निवेश और उद्योग के लिए तेजी से उभरता हुआ केंद्र है। सरकार निवेशकों को न केवल सभी आवश्यक सुविधाएं दे रही है, बल्कि उन्हें उद्योग स्थापित करने में हर संभव सहयोग भी प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर निवेश करने वाले सभी उद्यमियों का हम हृदय से स्वागत करते हैं। सरकार की नीति साफ है, निवेश बढ़ेगा तो रोजगार और विकास दोनों को गति मिलेगी।
ये भी पढ़ें- MP News: जनजातीय वर्ग हमारी संस्कृति की आत्मा, CM बोले- एनजीओ के साथ मिलकर करेंगे विकास कार्य
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के भारतीय और जापानी पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। कंपनी ने मध्यप्रदेश में 950 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। इस निवेश के तहत धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र, सेक्टर-7 में लगभग 71,200 टन प्रतिवर्ष क्षमता वाले बीओपीपी और सीपीटी फिल्म निर्माण संयंत्र की स्थापना की जाएगी। यह निवेश शत-प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) के रूप में किया जाएगा। बैठक में प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे। कंपनी की ओर से सीएफओ एवं होल-टाइम डायरेक्टर अमित जैन, कमर्शियल हेड रितेश तिरखा, मैनेजिंग एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हिरोशी सुजुकी, जनरल मैनेजर तासुकु सेना, सेक्टर स्टाफ तोमोहिरो कोमा और टेक्निकल एडवाइजर तोशीयुकी माकी शामिल थे।
ये भी पढ़ें- MP News: मध्यप्रदेश में बिहार की तर्ज पर मखाना खेती को मिलेगा बढ़ावा, चार जिलों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू
कंपनी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह उनका मध्यप्रदेश में पहला निवेश होगा। उन्होंने कहा कि वे राज्य सरकार की निवेश प्रोत्साहन नीति का पूरा लाभ उठाते हुए अपने प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ाएंगे। कंपनी पैकेजिंग फिल्म, लेबल फिल्म और ग्राफिक लेमिनेशन फिल्म के उत्पादन में विशेषज्ञ है। वर्ष 1988 में स्थापित टोपान समूह का मुख्यालय जापान में है और इसका वैश्विक टर्नओवर लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपए है। भारत में कंपनी का टर्नओवर लगभग 1500 करोड़ रुपये है और वर्तमान में इसका एक प्रमुख प्लांट पंजाब में स्थित है। धार जिले में प्रस्तावित यह नया संयंत्र 14 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा, जिसका प्राथमिक निरीक्षण कंपनी प्रतिनिधियों ने कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि परियोजना शुरू होने के बाद स्थानीय स्तर पर रोजगार के सैकड़ों अवसर पैदा होंगे और प्रदेश के औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Bhopal: बच्चेदानी की नली फटने से हुई खुशबू की मौत, गर्भपात के लिए दबाव डालने वाला प्रेमी कासिम हिरासत में
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: जनजातीय वर्ग हमारी संस्कृति की आत्मा, CM बोले- एनजीओ के साथ मिलकर करेंगे विकास कार्य
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के भारतीय और जापानी पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। कंपनी ने मध्यप्रदेश में 950 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। इस निवेश के तहत धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र, सेक्टर-7 में लगभग 71,200 टन प्रतिवर्ष क्षमता वाले बीओपीपी और सीपीटी फिल्म निर्माण संयंत्र की स्थापना की जाएगी। यह निवेश शत-प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) के रूप में किया जाएगा। बैठक में प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे। कंपनी की ओर से सीएफओ एवं होल-टाइम डायरेक्टर अमित जैन, कमर्शियल हेड रितेश तिरखा, मैनेजिंग एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हिरोशी सुजुकी, जनरल मैनेजर तासुकु सेना, सेक्टर स्टाफ तोमोहिरो कोमा और टेक्निकल एडवाइजर तोशीयुकी माकी शामिल थे।
ये भी पढ़ें- MP News: मध्यप्रदेश में बिहार की तर्ज पर मखाना खेती को मिलेगा बढ़ावा, चार जिलों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू
कंपनी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह उनका मध्यप्रदेश में पहला निवेश होगा। उन्होंने कहा कि वे राज्य सरकार की निवेश प्रोत्साहन नीति का पूरा लाभ उठाते हुए अपने प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ाएंगे। कंपनी पैकेजिंग फिल्म, लेबल फिल्म और ग्राफिक लेमिनेशन फिल्म के उत्पादन में विशेषज्ञ है। वर्ष 1988 में स्थापित टोपान समूह का मुख्यालय जापान में है और इसका वैश्विक टर्नओवर लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपए है। भारत में कंपनी का टर्नओवर लगभग 1500 करोड़ रुपये है और वर्तमान में इसका एक प्रमुख प्लांट पंजाब में स्थित है। धार जिले में प्रस्तावित यह नया संयंत्र 14 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा, जिसका प्राथमिक निरीक्षण कंपनी प्रतिनिधियों ने कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि परियोजना शुरू होने के बाद स्थानीय स्तर पर रोजगार के सैकड़ों अवसर पैदा होंगे और प्रदेश के औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Bhopal: बच्चेदानी की नली फटने से हुई खुशबू की मौत, गर्भपात के लिए दबाव डालने वाला प्रेमी कासिम हिरासत में