{"_id":"6289eb764c148e76544c17d5","slug":"mp-news-rahul-gandhi-surrounded-after-the-statement-mp-ferozia-tweeted-saying-that-rahul-is-a-traitor-vijayvargiya-said-the-public-will-not-forgive","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mp news: बयान के बाद घिरे राहुल गांधी, सांसद फिरोजिया ने ट्वीट कर बताया राहुल को गद्दार, विजयवर्गीय बोले-जनता माफ नहीं करेगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mp news: बयान के बाद घिरे राहुल गांधी, सांसद फिरोजिया ने ट्वीट कर बताया राहुल को गद्दार, विजयवर्गीय बोले-जनता माफ नहीं करेगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: चंद्रप्रकाश शर्मा
Updated Sun, 22 May 2022 01:21 PM IST
सार
अपने बयान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी भाजपा के निशाने पर हैं। उज्जैन से भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया ने ट्वीट कर राहुल गांधी को गद्दार बताया है तो भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि देश की जनता इनको कभी माफ नहीं करेगी।
विज्ञापन
अनिल फिरोजिया
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गद्दार बताया है। ट्वीट करके सांसद ने यह बात लिखी है। इसके बाद से सियासत गर्माने लगी है। हालांकि फिलहाल किसी कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन ट्वीट को लेकर चर्चा हो रही है। इधर इंदौर में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा देश को बदनाम करते हैं। जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।
Trending Videos
सांसद फिरोजिया का ट्वीट
- फोटो : सोशल मीडिया
दरअसल अनिल फिरोजिया उज्जैन-आलोट संसदीय सीट से सांसद हैं। शनिवार को उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट किया कि राहुल गांधी रहते भारत में है लेकिन भाषा बोलते हैं चीन और पाकिस्तान की। ऐसे गद्दारों को देश माफ नहीं करेगा। बता दें कि लंदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान के बाद उनके खिलाफ रोष उभर रहा है। इसी मुद्दे पर भाजपा राहुल गांधी को घेर रही है। राहुल गांधी ने इंटरव्यू के दौरान भारत की तुलना पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका से भी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। इसके बाद से भाजपा नेता राहुल गांधी के खिलाफ बयान दे रहे हैं। सांसद फिरोजिया ने कहा है कि हमेशा राहुल गांधी इसी तरह देश की छवि खराब करते हैं। जिस तरह की भाषा का प्रयोग उन्होंने किया है वो सरासर गलत है। हम इसका विरोध करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैलाश विजयवर्गीय
- फोटो : सोशल मीडिया
हमेशा देश को बदनाम करते हैं राहुल गांधी
इंदौर में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि जब भारत की साख बढ़ रही हो तो राहुल गांधी ने विदेश में जाकर हमेशा भारत को बदनाम करने की कोशिश की है। देश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस का नेटवर्क बहुत कमजोर है। गंभीर नहीं है, इसलिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी लगता है कि देश को अब मोदी सरकार ही मजबूत बना सकती है। सबको मोदी जी के नेतृत्व पर विश्वास है, इसलिए सब कांग्रेस छोड़ भाजपा में आ रहे हैं। पूरी दुनिया में भारत की साख बढ़ रही है। हम सबने देखा है किस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने रूस-यूक्रेन के दौरान बीस हजार से ज्यादा लोगों को वहां से निकाला, ऐसा कोई देश नहीं कर पाया। ऐसे समय में जब भारत के साख बढ़ रही हो तो राहुल गांधी ने विदेश में जाकर हमेशा भारत को बदनाम करने की कोशिश की है। देश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।
कमलनाथ की लापरवाही से उलझा ओबीसी केस
केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम करने के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद देना चाहता हूं। पेट्रोल-डीजल ही नहीं बल्कि महिलाओं के इस्तेमाल में आने वाली रसोई गैस के भाव भी कम हुए हैं। आज हर घर में खुशी का माहौल है। ओबीसी आरक्षण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आरोपों पर कहा कि कमलनाथ की लापरवाही के कारण यह केस उलझा था। मैं समझता हूं कि शिवराज सिंह चौहान ने इसे बड़ी ही गंभीरता से लिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक आरक्षण भी दे रहे हैं। ओबीसी का अधिकार है, जो उन्हें मिलेगा।