{"_id":"69206725f8cb1aaced0a5f50","slug":"sagar-news-ancient-hindu-idols-found-during-mosque-foundation-digging-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: मस्जिद निर्माण के लिए खोदी जा रही थी नींव, खुदाई में निकलीं हिंदू देवी-देवता की प्राचीन प्रतिमाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: मस्जिद निर्माण के लिए खोदी जा रही थी नींव, खुदाई में निकलीं हिंदू देवी-देवता की प्राचीन प्रतिमाएं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Fri, 21 Nov 2025 07:15 PM IST
विज्ञापन
सार
सागर के बंडा तहसील के ग्राम पापेट में मस्जिद निर्माण के दौरान नींव खुदाई में प्राचीन देवी-देवताओं की मूर्तियां मिलीं। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मूर्तियों को स्थापित कर पूजन किया। पुरातत्व विभाग से जांच व खुदाई निगरानी की मांग की गई है।
सागर में मस्जिद की नीव खुदाई में प्राचीन मूर्तियां निकली हैं।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सागर जिले की बंडा तहसील क्षेत्र के ग्राम पापेट में मस्जिद निर्माण कार्य के दौरान देवी-देवताओं की प्राचीन मूर्तियां मिलने से हलचल बढ़ गई है।
Trending Videos
सागर जिले की बंडा विधानसभा अंतर्गत दलपतपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम पापेट में मस्जिद निर्माण कार्य के दौरान खुदाई के समय प्राचीन देवी–देवताओं की मूर्तियां मिलने से क्षेत्र में हलचल मच गई। जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। इसके तुरंत बाद बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी स्थल पर पहुंचे और जय श्री राम के जयकारों के बीच मूर्ति का विधि-विधान से स्थापित कर पूजन कराया।
ये भी पढ़ें- ओवरब्रिज निर्माण के दौरान 70 टन का गार्डर गिरा, क्रेन ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
बजरंग दल के जिला संयोजक सोनू सेन ने बताया कि मस्जिद निर्माण की नींव खोदते समय ये मूर्तियां निकलीं, जिसकी सूचना मिलते ही संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मूर्ति को सुरक्षित रूप से स्थापित कराया। उन्होंने पुरातत्व विभाग से मांग की है कि इस मूर्ति की वैज्ञानिक जांच कर इतिहास और इसकी प्रामाणिकता को स्पष्ट किया जाए। साथ ही उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि निर्माण स्थल पर आगे होने वाले खुदाई कार्य की निगरानी की जाए, ताकि किसी ऐतिहासिक धरोहर को नुकसान न पहुंचे।
उधर, ग्रामवासियों ने हाल ही में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, शाहगढ़ को एक ज्ञापन देकर मस्जिद निर्माण स्थल पर अवैध कब्जे की जाँच और कार्रवाई की माँग की थी। अब खुदाई के दौरान मिली मूर्तियों ने इस मामले को और गंभीर बना दिया है तथा क्षेत्र में कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आगे की कार्यवाही पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट आने के बाद तय की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X