{"_id":"682da7a05bd33285db0cb9c0","slug":"in-the-forest-of-tawanagar-hunters-shot-and-killed-a-sambhar-with-a-gun-the-hunters-encountered-the-police-team-narmadapuram-news-c-1-1-noi1406-2973185-2025-05-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narmadapuram News: तवानगर के जंगल में शिकारियों ने बंदूक से किया सांभर का शिकार, भागते समय पुलिस से हुआ सामना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narmadapuram News: तवानगर के जंगल में शिकारियों ने बंदूक से किया सांभर का शिकार, भागते समय पुलिस से हुआ सामना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नर्मदापुरम
Published by: नर्मदापुरम ब्यूरो
Updated Wed, 21 May 2025 04:00 PM IST
विज्ञापन
सार
तवानगर के जंगल में शिकारियों ने सुबह एक सांभर का गोली मारकर शिकार किया। पुलिस और शिकारियों की मुठभेड़ हुई, लेकिन शिकारी फरार हो गए। मौके से चाकू और मृत सांभर मिला। सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है, अज्ञात शिकारियों पर मामला दर्ज किया गया है।
Crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नर्मदापुरम-इटारसी वनपरिक्षेत्र के अंर्तगत तवानगर के जंगल में बुधवार सुबह 6 से साढ़े 6 बजे के बीच शिकारियों ने बंदूक से गोली मारकर सांभर का शिकार किया। इस दौरान शिकारी और पुलिस जवानों का सामना भी हुआ, लेकिन हथियारों से लैस शिकारी जंगलों के रास्ते भागने में सफल हुए। वन विभाग की टीम शिकारियों की तलाश में जुट गई है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में फुटेज की तलाश टीम कर रही है।
Trending Videos
इटारसी वनपरिक्षेत्र के रेंजर महेन्द्र गौर ने बताया कि सुबह पुलिस से सूचना मिली थी कि तवानगर सड़क पर आयुध निर्माणी फैक्ट्री पानी की टंकी के पास कुछ शिकारी हथियार के साथ जंगल क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया। शिकारी बुधवार सुबह 6 से साढ़े 6 बजे के लगभग जंगल मे घूम रहे हैं। पुलिस टीम को शिकारियों ने अपशब्द भी बोले थे। तीन शिकारी एक कार में सवार थे। शिकारी टीम को देख जंगल की तरफ भाग गए और फिर मौका पाकर कार में सवार होकर जंगल से भाग निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - पर्यटक स्थलों पर पहुंचने लगे इंदौरी, बारिश होने से बह निकले झरने, पुलिस ने तैनात की सुरक्षा टीमें
शिकारियों के भागने के बाद जंगल में जांच की गई तो मौके पर एक सांभर मृत अवस्था में पड़ा मिला। शिकारियों ने सांभर की गोली मारकर शिकार किया था। मृत सांभर के गले को धारदार हथियार से काटा गया था। मौके पर ही दो चाकू खून में सने मिले हैं। सांभर के शव को बाघदेव वन चौकी लाया गया है। डॉक्टर द्वारा मृत सांभर का पोस्टमार्टम किया जाएगा, उसके बाद अंतिम संस्कार अधिकारियों की मौजूदगी में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - हाईकोर्ट जज की संख्या 85 करने भेजा प्रस्ताव, चीफ जस्टिस कैत विदाई समारोह में हुए भावुक, कहा-मैं खुली किताब
शिकारियों की तलाश के लिए नेशनल हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में फुटेज की जांच की जा रही है। इस मामले में अज्ञात शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना के सबंध में डीएफओ मयंक गुर्जर ने बताया कि गश्त पर पुलिस थी, उन्होंने सर्च से सर्च करते हुए शिकारियों को देखा। शिकारियों और पुलिस का विवाद भी हुआ। पुलिस द्वारा वन विभाग को घटना की जानकारी दी। शिकारियों ने एक सांभर का गोली मारकर शिकार किया, लेकिन वन टीम को देख शिकारी भाग खड़े हुए। सामना पुलिस से हुआ था।

कमेंट
कमेंट X