{"_id":"682b494618490790610da65e","slug":"the-ultramodern-narmadapuram-railway-station-is-ready-cm-will-inaugurate-it-on-22nd-narmadapuram-news-c-1-1-noi1406-2967841-2025-05-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narmadapuram News: अत्याधुनिक नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन बनकर तैयार, 22 को सीएम के हाथों होगा लोकार्पण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narmadapuram News: अत्याधुनिक नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन बनकर तैयार, 22 को सीएम के हाथों होगा लोकार्पण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नर्मदापुरम
Published by: नर्मदापुरम ब्यूरो
Updated Mon, 19 May 2025 10:04 PM IST
विज्ञापन
सार
नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण 22 मई को मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे। अमृत भारत योजना के तहत 20 करोड़ की लागत से स्टेशन का विकास हुआ है। नए वेटिंग हॉल, पोर्च, पीओपी, एफओबी, डोरमेट्री, टॉयलेट और सरफेसिंग सहित यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाई गई हैं।
अत्याधुनिक नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन बनकर तैयार,22 को सीएम करेंगे लोकार्पण,
विज्ञापन
विस्तार
नर्मदापुरम-अमृत भारत योजना अंतर्गत नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन का इनॉर्गेशन 22 मई को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के हाथों होगा। अमृत भारत योजना अंतर्गत फेस वन में स्टेशन डेवलपमेंट किया गया है। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कई कार्य स्टेशन पर कराए गए हैं। सोमवार को रेल अधिकारियो ने नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों को देखा।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों को नहीं मिली सैलरी, कंपनियां बोलीं सरकार से नहीं मिला बजट
विज्ञापन
विज्ञापन
इस सबंध में रेल अधिकारी हरी सिंह अहिरवार (वरिष्ठ खंड अभियंता) ने मीडिया से चर्चा कर बताया कि 22 मई को अमृत भारत योजना अंतर्गत नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण होने जा रहा है। इस दौरान हमने स्टेशन पर डेवलपमेंट, स्टेशन बिल्डिंग का डेवलपमेंट, सर्कुलेटिंग एरिया का डेवलपमेंट, स्टेशन बिल्डिंग मे नया पोर्च, नए वेटिंग रूमों का रिनोवेशन, नए वेटिंग हॉल, पीओपी का निर्माण दोनों प्लेटफॉर्म पर एक नंबर प्लेटफॉर्म पर 10 पीओपी जिससे 160 मी लंबाई बढ़ाई गई है, प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर 14 पीओपी ढाई सौ स्क्वायर मीटर की लंबाई बढ़ाई गई है। हमारे द्वारा 12 मी का FOB बनाया गया है, जो कई दिनों से नर्मदापुरम की मांग थी जो ग्वालटोली और मुख्य शहर के बीच में आने के लिए इसकी आवश्यक मांग थी, वह पूर्ण हो रहा है। इसके अलावा रिटरिंग रूम बनाए गए हैं। डोरमेट्री रूम भी बनाया गया है। इसके निर्माण से यहां यात्रियों के लिए रुकने के लिए इससे उपयोगी साबित होंगे।
ये भी पढ़ें- पत्ती तोड़ने गए तीन ग्रामीणों को हाथियों ने कुचला, इलाके में दहशत, मौके पर पहुंचे अफसर
उन्होंने बताया जो बाहर से लोग आते जाते हैं उनकी सुविधाओं को लेकर ध्यान रखा गया है। नए टॉयलेट का निर्माण कराया गया है, वेटिंग हॉल के टॉयलेट से गंदगी की बदबू आती थी उसका डायरेक्शन भी बदल दिया गया है। वेटिंग हॉल में रहने वाले यात्रियों के लिए बदबू से और सुविधा मिल सकेगी। सरफेसिंग कर मी 47 सौ स्क्वायर मीटर कोटा सरफेसिंग कोटिंग की गई है, इससे साफ सफाई में सुधार होगा। साथ ही लिफ्ट एवं ऐस्केलेटर का भी काम स्वीकृत है जो जल्द शुरू होगा। इन सारे कामों में लगभग 20 करोड़ का काम रेलवे विभाग द्वारा कराया गया है। रेलवे विभाग द्वारा यह भोपाल मंडल का पहला FOB है जिसकी सुविधा लोगों को मिलेगी यह बहुत चौड़ा रहेगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों का यहां से आवागमन हो सकेगा। लोगों के लिए यह कंजस्टेड नहीं होगा।

कमेंट
कमेंट X