सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Narsinghpur News ›   Carbide Gun Ban: Administration Cracks Down on Hazardous Use, Prohibition on Manufacturing, Sale and Use

Carbide Gun Ban: कार्बाइड गन के इस्तेमाल पर सख्त हुआ प्रशासन, निर्माण, खरीदी-बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर/ हरदा Published by: प्रिया वर्मा Updated Sat, 25 Oct 2025 03:32 PM IST
विज्ञापन
सार

दीपावली पर कार्बाइड गन के खतरनाक प्रयोग के बाद अब प्रशासन हरकत में आ गया है। नरसिंहपुर और हरदा दोनों जिलों में अब ऐसे उपकरणों के निर्माण, भंडारण, बिक्री, प्रदर्शन और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Carbide Gun Ban: Administration Cracks Down on Hazardous Use, Prohibition on Manufacturing, Sale and Use
कार्बाइड गन पर प्रतिबंध - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दीपावली की रात कुछ युवाओं द्वारा कार्बाइड गन से धमाके जैसी आवाजें निकालते वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कलेक्टर रजनी सिंह ने शुक्रवार देर रात आदेश जारी कर गैस लाइटर, प्लास्टिक पाइप और कार्बाइड गन के निर्माण, बिक्री, प्रदर्शन और उपयोग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी।



कलेक्टर ने बताया कि कैल्शियम कार्बाइड और पानी के मिश्रण से बनने वाली एसीटिलीन गैस अत्यंत ज्वलनशील और विषैली होती है, जो आंखों, मस्तिष्क और नर्वस सिस्टम को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 सहित अन्य धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिलेवासियों से अपील की गई है कि यदि किसी को इस तरह के उपकरणों के निर्माण, बिक्री या उपयोग की जानकारी मिले तो कंट्रोल रूम नंबर 07792-181 पर सूचना दें।

हरदा में भी जारी हुए प्रतिबंधात्मक आदेश

इसी तरह हरदा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सिद्धार्थ जैन ने भी शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए कार्बाइड गन के निर्माण, भंडारण, क्रय-विक्रय, प्रदर्शन और संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध पूरे हरदा जिले की राजस्व सीमा में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

ये भी पढ़ें: MP News: मंडी बोर्ड के 1500 करोड़ कर्ज का विरोध,कर्मचारी आए सामने,29 अक्टूबर को भोपाल मुख्यालय का करेंगे घेराव

कलेक्टर जैन ने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति या व्यापारी लोहा, स्टील या पीवीसी पाइप में विस्फोटक पदार्थ भरकर अत्यधिक ध्वनि उत्पन्न करने वाले अवैध संशोधित पटाखों का निर्माण या उपयोग नहीं करेगा। इसका उल्लंघन करने वालों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम 2023 की धारा 163 एवं अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अन्य जिलों में पहले लगाए जा चुके हैं प्रतिबंध

छिंदवाड़ा, बैतूल, सागर और होशंगाबाद में भी इस तरह की घटनाओं के बाद पहले ही कार्बाइड गन पर रोक लगाई जा चुकी है। अब हरदा और नरसिंहपुर में भी यह प्रतिबंध लागू हो गया है।

अधिकारियों ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा इस आदेश का उल्लंघन करने पर सीधी आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। आमजन से अपील है कि इस तरह के खतरनाक उपकरणों का प्रयोग न करें और अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed