{"_id":"681f17ca8d06dee4100b05d6","slug":"eow-raids-mp-electricity-department-officer-umashankar-parashar-accused-of-assets-disproportionate-to-income-2025-05-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur News: आय से अधिक संपत्ति के आरोप में विद्युत विभाग के अफसर के घर छापा, EOW की टीम कर रही जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur News: आय से अधिक संपत्ति के आरोप में विद्युत विभाग के अफसर के घर छापा, EOW की टीम कर रही जांच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Sat, 10 May 2025 02:39 PM IST
सार
डीएसपी एबी सिंह ने बताया कि अब तक जो साक्ष्य मिले हैं, वे बेहद मजबूत हैं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार संपत्तियों की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। अभी कार्रवाई जारी है, जांच के बाद ही सभी चीजें साफ हो सकेंगी।
विज्ञापन
ईओडब्लू की टीम जांच करते हुए।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने शनिवार सुबह नरसिंहपुर में विद्युत विभाग के सहायक यंत्री उमाशंकर पाराशर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। ईओडब्लू की टीम ने अधिकारी के तीन स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। पाराशर वर्तमान में कटनी विजिलेंस विंग में पदस्थ हैं।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: सरहदी जिलों में रेड अलर्ट, बाजार बंद, लोगों को घरों में रहने की सलाह, कहां कैसे हैं हालात
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, ईओडब्लू जबलपुर यूनिट की 15 सदस्यीय टीम ने नरसिंहपुर शहर के विपतपुरा स्थित पाराशर के निवास, रोसरा क्षेत्र के दो आवासों, निवारी गांव में संचालित बायो-केमिकल फैक्ट्री और बीनेर ग्राम स्थित मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट पर एक साथ छापा मारा। EOW की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उमाशंकर पाराशर की कुल संपत्ति उनकी ज्ञात वैध आय से करीब ढाई गुना अधिक है।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में आज भी आंधी, हल्की बारिश के आसार, 40 से अधिक जिलों में अलर्ट,4 दिन रहेगा असर
डीएसपी एबी सिंह ने बताया कि अब तक जो साक्ष्य मिले हैं, वे बेहद मजबूत हैं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार संपत्तियों की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। अभी कार्रवाई जारी है, जांच के बाद ही सभी चीजें साफ हो सकेंगी। सूत्रों के अनुसार, बीनेर गांव में स्थित मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट पाराशर की पत्नी के नाम पर दर्ज है।

कमेंट
कमेंट X