MP Board Result: गांव में रहने वाले छात्र साकेत दुबे ने एग्रीकल्चर में लहराया परचम, प्रदेश में पाई दूसरी रैंक
Saket Dubey Second Rank in Agriculture: एमपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो चुका है। नरसिंहपुर जिले के ग्रामीण एरिया में रहने वाले छात्र साकेत दुबे ने एग्रीकल्चर में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है।
विस्तार
आज एमपी बोर्ड का 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस रिजल्ट में नरसिंहपुर जिले के एक छोटे से गांव से पढ़ने वाले छात्र ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
खुलरी गांव स्थित मॉडर्न इंटरनेशनल हाई सेकेंडरी स्कूल, जो तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में आता है, वहां अध्ययनरत छात्र साकेत दुबे, पुत्र बिहारी लाल दुबे एवं माता सविता दुबे ने एग्रीकल्चर संकाय में प्रदेश में दूसरी रैंक प्राप्त की है। साकेत ने कुल 500 में से 484 अंक अर्जित किए हैं, जो अपने आप में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। गांव के इस होनहार छात्र की सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्कूल प्रबंधन, शिक्षकगण और परिजनों ने साकेत की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया है।
यह भी पढ़ें: 12वीं के वाणिज्य संकाय में ग्वालियर की रिमझिम ने लहराया परचम, प्रदेश में पहला स्थान पाया
नरसिंहपुर की प्राची कौरव की बड़ी उपलब्धि
एमपी बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा दसवीं के रिजल्ट में नरसिंहपुर जिले की एक होनहार बेटी ने जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। ग्राम इमलिया कल्याणपुर निवासी संतोष कौरव की बेटी प्राची कौरव ने 500 में से 496 अंक अर्जित कर प्रदेश में पांचवां स्थान और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
यह भी पढ़ें: टॉप पर शिक्षा मंत्री का जिला, बड़े शहर रह गए पीछे, भोपाल, इंदौर, जबलपुर टॉप 10 से बाहर
प्राची की यह सफलता इसलिए और भी विशेष है। क्योंकि वह एक छोटे से गांव इमलिया कल्याणपुर की रहने वाली हैं और नारगी गांव स्थित सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल में सीमित संसाधनों के बीच पढ़ाई करती थीं। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर माता-पिता, स्कूल प्रबंधन और शुभचिंतकों ने उन्हें ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं।

कमेंट
कमेंट X