{"_id":"67ac7281ca64ca47eb001faf","slug":"mp-crime-girl-was-raped-narsinghpur-she-jumped-from-roof-save-her-life-people-took-to-streets-demanding-arrest-2025-02-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Crime: नरसिंहपुर में युवती से दुष्कर्म, जान बचाने के लिए छत से कूदी, गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर उतरे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Crime: नरसिंहपुर में युवती से दुष्कर्म, जान बचाने के लिए छत से कूदी, गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर उतरे लोग
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 12 Feb 2025 03:36 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जान बचाने के लिए युवती छत से कूद गई, जिससे उसको काफी चोट लगी है। वहीं, हिंदू समाज के लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नरसिंहपुर जिले के एक गांव में मंगलवार रात एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। इस मामले ने इलाके में आक्रोश फैला दिया है। बड़ी संख्या में हिंदू संगठन, महिलाएं और बीजेपी के लोग सड़क पर उतरे। न्याय की मांग की और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
Trending Videos
लोगों का कहना है कि पीड़िता अपनी जान बचाने के लिए छत से कूद गई, जिससे उसे गंभीर चोट भी आई है। उसे इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। इस घटना ने निर्भया कांड जैसी संवेदनशील स्थिति पैदा कर दी है। न्याय की मांग को लेकर स्थानीय लोग और समाजसेवी संगठनों ने पैदल मार्च निकाला और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया कि इस अपराध में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। पीड़िता की चाची ने कुछ नाम भी उजागर किए हैं और मांग की है कि सभी संदिग्धों को गिरफ्तार किया जाए, ताकि बिटिया को न्याय मिल सके।
गुस्साए लोग बड़ी संख्या में करेली थाने पहुंचे और निष्पक्ष जांच की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया, जिसके बाद प्रदर्शन शांत हुआ। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी को पहले ही हिरासत में ले लिया गया था और तीन अन्य लोगों से भी पूछताछ जारी है। इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने भी प्रेस वार्ता की और प्रशासन पर निष्पक्ष कार्रवाई करने का दबाव बनाया। संगठन ने पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाए और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मंत्री प्रह्लाद पटेल ने पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात
युवती से दुष्कर्म मामले ने जिले को हिला कर रख दिया है। इस घटना को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। वहीं, इस घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने इस घटना को जिले के इतिहास पर एक कलंक बताया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं, स्थानीय विधायक ने पीड़ित परिवार को 50,000 रुपये की राहत राशि दी है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

कमेंट
कमेंट X