{"_id":"68865361bf1b3a308500fb65","slug":"mp-news-an-incident-that-shames-humanity-in-narsinghpur-2025-07-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: नरसिंहपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात, कचरे के ढेर में मिला नवजात बालिका का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: नरसिंहपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात, कचरे के ढेर में मिला नवजात बालिका का शव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,नरसिंहपुर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sun, 27 Jul 2025 09:57 PM IST
सार
नरसिंहपुर जिले के सासबहू गांव में तालाब के पास कचरे के ढेर में एक नवजात बालिका का शव मिला। बच्ची की गर्दन पर गहरे जख्म पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका है।
विज्ञापन
(प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नरसिंहपुर जिले के करेली थाना क्षेत्र के सासबहू गांव से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। गांव के तालाब के पास बने कचरा दान में एक नवजात बालिका का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह मामला न केवल दिल दहला देने वाला है, बल्कि मानवता को भी झकझोर देने वाला है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि नवजात की गला रेतकर हत्या की गई है, क्योंकि शव की गर्दन पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं। गांव के सरपंच देवेंद्र सिंह लोधी ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि यह हर किसी के लिए विचलित करने वाला दृश्य था। गांव में इस क्रूरता को लेकर आक्रोश और दुःख दोनों है।
ये भी पढ़ें- बाबा महाकाल में दिखा एक और शिवलिंग, सुबह 3 बजे से शुरू हुई भस्म आरती में भक्तों ने किए दर्शन
जांच अधिकारी संतलाल मरकाम ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि तालाब के पास बने कचरे दान में एक नवजात का शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।” फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संभावित संदेहियों से पूछताछ कर रही है। नवजात की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
Trending Videos
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि नवजात की गला रेतकर हत्या की गई है, क्योंकि शव की गर्दन पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं। गांव के सरपंच देवेंद्र सिंह लोधी ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि यह हर किसी के लिए विचलित करने वाला दृश्य था। गांव में इस क्रूरता को लेकर आक्रोश और दुःख दोनों है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- बाबा महाकाल में दिखा एक और शिवलिंग, सुबह 3 बजे से शुरू हुई भस्म आरती में भक्तों ने किए दर्शन
जांच अधिकारी संतलाल मरकाम ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि तालाब के पास बने कचरे दान में एक नवजात का शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।” फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संभावित संदेहियों से पूछताछ कर रही है। नवजात की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

कमेंट
कमेंट X