{"_id":"681c614c0a998a965b0f0892","slug":"narsinghpur-army-action-shankaracharya-sadanand-if-pakistan-handed-over-terrorists-situation-not-have-arisen-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur: सेना की कार्रवाई पर शंकराचार्य सदानंद बोले- पाकिस्तान आतंकियों को सौंप देता तो ये स्थिति न आती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur: सेना की कार्रवाई पर शंकराचार्य सदानंद बोले- पाकिस्तान आतंकियों को सौंप देता तो ये स्थिति न आती
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 08 May 2025 01:17 PM IST
सार
Shankaracharya Sadanand Statement: भारतीय सेना की पाकिस्तान पर कार्रवाई को लेकर शारदा और द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने सेना के कदम को सराहनीय बताते हुए पाकिस्तान को आतंक का अड्डा कहा है।
विज्ञापन
शंकराचार्य सदानंद सरस्वती
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शारदापीठ, द्वारका के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने द्वारिका आश्रम में पहलगाम हमले पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार और सेना की कार्रवाई सराहनीय है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
शंकराचार्य ने कहा कि इस फैसले में पूरा देश सरकार और सेना के साथ है। सभी राजनीतिक पार्टियां भी सरकार का समर्थन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के आतंकियों को भारत सरकार को सौंप दिया जाता, तो पाकिस्तान की यह स्थिति न होती।
यह भी पढ़ें: दसवीं पास होने की खुशी नानी के साथ बांटने गई थी, लौटते समय छात्रा की मौत, मां घायल
शंकराचार्य ने पाकिस्तान को आतंकवाद का अड्डा बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार, सेना और वहां की जनता ने आतंकियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उनके अनुसार, आतंकवाद का समर्थन किसी को नहीं करना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान को सलाह दी कि हिंसा से कभी शांति नहीं मिल सकती। हर इंसान को रोटी, कपड़ा, मकान के साथ शांति की जरूरत है। यह शांति आतंकवाद से नहीं मिल सकती।
यह भी पढ़ें: जिले का बिगड़ा रिजल्ट, अब शिक्षकों को देनी होगी परीक्षा, 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होना जरूरी
आप पराक्रमी है तो महापराक्रमी भी देश हमारे इस धरती पर विद्यमान है और उनमें भारत भी एक प्रथम पंक्ति में खड़ा हुआ है इसलिए हमारे देश की प्रजा हमारे देश देश का शासन हमारे सेना अध्यक्ष सबके लिए यह गौरव की बात है जो अदम्य साहब सेना ने दिखाया है हम उसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं।

कमेंट
कमेंट X