सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Narsinghpur News ›   Narsinghpur farmers left their cattle in fields and grazed moong crop

पानी ने छीनी खुशी: 'धरतीपुत्रों' ने खेतों में छोड़े मवेशी...और चरवाई मूंग की फसल, उनकी जुबानी जान लीजिए

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Tue, 29 Apr 2025 05:04 PM IST
सार

दाल का मैदान कहा जाने वाला मध्यप्रदेश का इलाका अभी सूखा है। यहां के कुओं में पानी नहीं है। इसकी वजह से मूंग की फसल नहीं हो पा रही है। किसानों ने मूंग की फसल मवेशियों के हवाले कर दी है।

विज्ञापन
Narsinghpur farmers left their cattle in fields and grazed moong crop
समस्या बताते किसान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मर्रावन में किसानों ने अपने खेतों में बोनी, बखरनी और खाद यूरिया बीज डालकर मूंग की फसल को उगाया। लेकिन पानी की आपूर्ति के चलते किसानों को अपनी मेहनत की फसल मूंग में मवेशियों से चराने के लिए अपने खेतों में छोड़ दिया और अपनी पूरी फसल को बर्बाद कर दिया।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


किसान बताते हैं कि एक एकड़ की मूंग की फसल उगाने में सात से आठ हजार का खर्च आता है और हमारे एरिया में करीब 20 एकड़ में मूंग की फसल लगी है। लेकिन पानी का स्तर बहुत नीचे चला गया है और पानी की पूर्ति ने होने के कारण सभी किसान अपनी मूंग की फसलों को मवेशियों से चराने के लिए मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें: क्या है छात्राओं से दरिंदगी का केस; कब, क्यों-कैसे हुईं शिकार, कौन जिम्मेदार?

गुहार लगाई, नहीं मिली कोई मदद
वहीं, किसान बताते हैं कि पानी की व्यवस्था के लिए शासन-प्रशासन से कई बार मांग कर चुके हैं। लेकिन आज तक पानी की व्यवस्था न होने से किसान फसल बर्बाद करने के लिए मजबूर हैं। यहां के किसान खेसव पटेल ने बताया, एक एकड़ में मूंग की फसल पैदा करने के लिए करीब 10 हजार रुपये की लागत आती है। बोनी के बाद फसल में दवा भी लगा दी थी, पर कुएं का पानी खत्म हो गया। इसके कारण फसल सूखने लगी थी। फसल सूखती उसके पहले मवेशियों को खेत पर चला दिया। इससे कम से कम उनका पेट तो भर गया।

यह भी पढ़ें: सात लोगों की मौत का आरोपी डॉक्टर 11 दिन से नहाया न कपड़े बदले, टिफिन और एसी की रखी डिमांड

कुएं के पानी पर निर्भर हैं ज्यादातर किसान
ये हालात केवल खेसव पटेल के नहीं हैं। कुओं पर आधारित खेती करने वाले ज्यादातर किसान पानी की कमी से जूझ रहे हैं। हालांकि, इन किसानों ने सरकार पानी उपलब्ध कराने के लिए निवेदन भी किया, पर किसानों का कहना है कि इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है। फिर अंत में जाकर ये फैसला लिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed