{"_id":"67e4f8162b5af973b10b8483","slug":"narsinghpur-news-a-huge-fire-broke-out-in-the-wheat-crop-in-narsinghpur-2025-03-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur News: नरसिंहपुर में भीषण आग हादसा, देखते ही देखते खाक हो गई 25 एकड़ गेहूं की फसल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur News: नरसिंहपुर में भीषण आग हादसा, देखते ही देखते खाक हो गई 25 एकड़ गेहूं की फसल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Thu, 27 Mar 2025 12:33 PM IST
सार
नरसिंहपुर जिले के साली चौका क्षेत्र के ग्राम मारेगांव में अचानक भीषण आग लगने से 25 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग इतनी तेजी से फैली कि स्थानीय लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही पूरी फसल लपटों में घिर गई।
विज्ञापन
आग बुझाने में जुटे दमकल कर्मी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गर्मी बढ़ते ही आगजनी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। ये किसानों के लिए बहुत ही कठिन समय में है, क्योंकि इस समय किसानों की फसल पककर तैयार हो चुकी है। ऐसे में जरा सी चिंगारी किसानों की सारी मेहनत आग में जलकर खाक हो सकती है। ताजा मामला नरसिंहपुर जिले में साली चौका क्षेत्र के ग्राम मारेगांव से सामने आया है। यहां गेहूं की खड़ी फसल में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि किसानों के देखते ही देखते 25 एकड़ की फसल जलकर राख हो गई।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- 'यहां चार घंटे से तमाशा चल रहा है', हाईकोर्ट जस्टिस के सामने अधिवक्ता ने दिखाया गुस्सा, जानें मामला
मारेगांव में खेतों में लहलहा रही गेहूं की फसल अब राख में तब्दील हो चुकी है। आग इतनी तेज थी कि स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक खेतों में खड़ी फसल लपटों की चपेट में आ चुकी थी। आग लगने की सूचना पर स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक किसानों को लाखों का नुकसान हो चुका था। गर्मी के मौसम में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल किसानों के लिए किसी बारूद से कम नहीं है। बिजली के शॉर्ट सर्किट और अन्य कारणों से आए दिन आग लग रही है

कमेंट
कमेंट X