सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Narsinghpur News ›   Police considered Narsinghpur murder case 'rare of the rarest', charge sheet will be presented soon

MP News: नरसिंहपुर में गला रेतने वाले केस को पुलिस ने माना 'रेयर ऑफ द रेयरेस्ट', जल्द पेश होगी चार्जशीट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,नरसिंहपुर Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Wed, 02 Jul 2025 02:38 PM IST
विज्ञापन
सार

नरसिंहपुर जिला अस्पताल में नर्सिंग छात्रा संध्या चौधरी की चाकू से गला रेतकर की गई सरेआम हत्या ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोपी अभिषेक कोष्टी ने खुद सरेंडर किया और पुलिस इसे रेयर ऑफ द रेयरेस्ट केस मानते हुए कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है।
 

Police considered Narsinghpur murder case 'rare of the rarest', charge sheet will be presented soon
‘रेयर ऑफ द रेयरेस्ट’ करार दिया गया नरसिंहपुर का चाकू हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नरसिंहपुर जिला अस्पताल में दिनदहाड़े हुई नर्सिंग छात्रा की निर्मम हत्या ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया है। यह घटना न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है, बल्कि जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोलती है। पिछले शुक्रवार को अस्पताल परिसर में नर्सिंग की ट्रेनिंग ले रही छात्रा संध्या चौधरी की गला रेत कर हत्या कर दी गई। यह खौफनाक वारदात उसी अस्पताल में हुई जहां लोगों का इलाज होता है। आरोपी अभिषेक उर्फ तरुण कोष्टी ने संध्या पर कई बार चाकू से हमला किया। इस दौरान अस्पताल में मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, किसी ने उसे रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई। सिविल सर्जन के अनुसार, कुछ कर्मचारियों ने रोकने की कोशिश की थी, लेकिन आरोपी उन्हें धमका रहा था।
loader
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन

इस निर्मम हत्या का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी लगातार संध्या के गले पर वार करता दिख रहा है। घटना के बाद आरोपी ने खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।  संध्या की मां और दादी ने मीडिया से बात करते हुए अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने अपनी असहायता जताई है। घटना के बाद मौके पर मौजूद डॉक्टरों को मानसिक आघात की बात कहकर छुट्टी पर भेज दिया गया है।

पुलिस ने इसे “रेयर ऑफ द रेयरेस्ट” केस मानते हुए जल्द से जल्द चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश करने की बात कही है। पुलिस के अनुसार, संध्या और आरोपी के बीच सोशल मीडिया के ज़रिए दोस्ती हुई थी, जो बाद में प्रेम संबंधों में बदली। लेकिन जब आरोपी को संध्या की किसी और से बातचीत की जानकारी मिली तो उसने यह क्रूर कदम उठाया।

यह भी पढ़ें:  सुभाष नगर ओवरब्रिज पर फिर हादसा, स्कूल वैन डिवाइडर से टकराई, बच्चे सुरक्षित

पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी बताती है कि संध्या की गर्दन पर एक ही बार में इतना गहरा वार किया गया कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, यह पूरी तरह से पूर्व नियोजित हत्या थी। यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर रही है कि आखिर महिलाएं कब सुरक्षित होंगी, और अस्पताल जैसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थानों में भी कब तक जान का खतरा बना रहेगा। अब निगाहें अदालत पर हैं कि वह इस हत्यारे को क्या सजा सुनाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed