{"_id":"65958ff003c5800cd001244b","slug":"neemuch-news-drug-smuggling-under-the-cover-of-ambulance-840-grams-of-doda-powder-seized-2024-01-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Neemuch News: एंबुलेंस की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी, 840 ग्राम डोडा चूरा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Neemuch News: एंबुलेंस की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी, 840 ग्राम डोडा चूरा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नीमच
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 03 Jan 2024 10:18 PM IST
विज्ञापन
सार
एंबुलेंस की आड़ में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 840 ग्राम डोडा चूरा मय एंबुलेंस वाहन कीमत 20 लाख रुपये जब्त किया। यह कार्रवाई रतनगढ़ पुलिस थाना ने की है।

एंबुलेंस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नीमच जिले की रतनगढ़ थाना पुलिस ने एंबुलेंस वाहन से 40 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में भरा अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा कुल वजनी 840 किलोग्राम मय एम्बुलेंस वाहन कुल कीमत 20 लाख रुपये के जब्त किया है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Trending Videos
रतनगढ़ थाना टीआई बीएस गोरे ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने पर मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एंबुलेंस वाहन की आड़ में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा परिवहन किया जा रहा है। सूचना प्राप्त होने पर कार्रवाई करते हुए घाट के नीचे नीम का खेड़ा मोडीया महादेव के कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एंबुलेंस वाहन नंबर RJ-22 PA-6019 को घेराबंदी कर रोका तथा एंबुलेंस वाहन में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम सोनाराम पिता आम्बाराम जाट उम्र 27 साल निवासी ग्राम चोखला थाना नागाणा जिला बाड़मेर (राजस्थान) तथा हीराराम पिता सताराम जाट उम्र 26 साल निवासी ग्राम खारियातला थाना बाड़मेर ग्रामीण जिला बाड़मेर (राजस्थान) का होना बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एंबुलेंस वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 40 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में कुल 840 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा भरा हुआ पाया गया, जिसकी कीमत 13 लाख रुपये व एंबुलेंस वाहन कीमत सात लाख रुपये जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना रतनगढ़ पर धारा- 8/15 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से जब्त शुदा अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा लाने ले जाने के स्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक बीएस गोरे और उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।