सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Neemuch News ›   Cyber criminals commit new fraud in the name of jobs in BSNL towers

Neemuch: साइबर अपराधियों का नया फर्जीवाड़ा, बीएसएनएल टॉवरों में नौकरी के नाम पर ठगी; जानें पूरा मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नीमच Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 17 Feb 2025 05:51 PM IST
सार

उप मंडल अभियंता पंकज लुहारिया ने बताया कि बीएसएनएल इस तरह पोस्टर छपवाकर भर्ती नहीं करता। जब कोई बेरोजगार पोस्टर में दिए गए नंबर पर कॉल करता है, तो ठग उसे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं और रकम मिलने के बाद फोन बंद कर देते हैं।

विज्ञापन
Cyber criminals commit new fraud in the name of jobs in BSNL towers
वायरल पोस्टर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साइबर ठग लगातार नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में, बीएसएनएल (दूरसंचार विभाग) में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की जा रही है। ठगों ने बीएसएनएल टॉवरों में बंपर भर्ती के फर्जी पोस्टर सार्वजनिक स्थानों, बाजारों और अन्य जगहों पर चस्पा कर दिए हैं।
Trending Videos


नीमच समेत कई जगहों पर इन पोस्टरों में लड़के और लड़कियों की तत्काल भर्ती का दावा किया गया है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी ये पोस्टर तेजी से वायरल हो रहे हैं। पोस्टरों में दिए गए नंबरों पर संपर्क करने पर ठग बेरोजगारों से फोन पे या गूगल पे के जरिए 5,000 से 10,000 तक जमा करवाने के लिए कहते हैं और फिर फोन बंद कर लेते हैं। इस तरह के फर्जीवाड़े की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए दूरसंचार विभाग के अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


मध्यप्रदेश में सक्रिय है गिरोह
नीमच में बड़ी संख्या में ऐसे फर्जी पोस्टर लगाए गए हैं। अधिकारियों का मानना है कि यह गिरोह पूरे मध्यप्रदेश में सक्रिय है। उप मंडल अभियंता पंकज लुहारिया ने बताया कि बीएसएनएल इस तरह पोस्टर छपवाकर भर्ती नहीं करता। जब कोई बेरोजगार पोस्टर में दिए गए नंबर पर कॉल करता है, तो ठग उसे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं और रकम मिलने के बाद फोन बंद कर देते हैं।

तुरंत भर्ती और जॉइनिंग का झांसा
ठग आकर्षक दावे कर रहे हैं, जैसे कि ऑनलाइन तत्काल भर्ती और तुरंत जॉइनिंग। पोस्टरों में डीजल सप्लायर, एरिया मैनेजर सहित कुल 8 पदों की रिक्तियां दिखाकर लोगों को लुभाने की कोशिश की जा रही है।

सतर्क रहें, जागरूक बनें
बीएसएनएल किसी भी भर्ती के लिए इस तरह के पोस्टर नहीं लगाता। सभी आधिकारिक भर्तियां विभाग की अधिकृत वेबसाइट या विज्ञप्ति के माध्यम से हेड ऑफिस से की जाती हैं। लोगों को इस तरह के फर्जीवाड़े से बचने और सतर्क रहने की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed