सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Drink and drive: The death of an ASI in a car accident escalated, with angry villagers blocking

MP News: एएसआई की कार से शिक्षक की मौत, तीन घंटे तक महू-नीमच हाईवे रहा जाम; परिजनों ने शव लेने से किया मना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नीमच Published by: नीमच ब्यूरो Updated Sat, 08 Nov 2025 04:59 PM IST
सार

नीमच जिले में एएसआई की कार से शिक्षक की मौत के बाद आक्रोश भड़क गया। परिजनों और ग्रामीणों ने जावद व महू-नीमच हाईवे पर चक्का जाम कर मुआवजे और नौकरी की मांग की। पढ़ें पूरी खबर।

विज्ञापन
Drink and drive: The death of an ASI in a car accident escalated, with angry villagers blocking
महू-नीमच हाईवे पर चक्काजाम करते हुए आक्रोशित ग्रामीण। हालातों को काबू करने की कोशिश में जवान। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में शुक्रवार को जावद थाने में पदस्थ (ASI) सहायक उप निरीक्षक मनोज यादव की कार से टक्कर से शिक्षक दशरथसिंह की मौत के मामले ने शनिवार सुबह तूल पकड़ लिया। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने जावद और महू-नीमच हाईवे भड़भडिया फंटे पर चक्का जाम किया।
Trending Videos


महू-नीमच हाईवे पर सैकड़ों वाहन तीन घंटे तक जाम में फंसे रहे। दोपहर तीन बजे बाद मामला शांत हुआ। जाम से तीन-तीन किलोमीटर दूरी तक वाहनों की कतारें लग गई थी। जावद में विरोध प्रदर्शन के दौरान एसडीएम प्रीति संघवी व तहसीलदार नवीन गर्ग को आक्रोशित लोगों ने घेर लिया। जैसे-तैसे दोनों अधिकारियों ने जान बचाई। आक्रोशित लोगों की मांग थी कि एएसआई की जगह मृतक की पत्नी ललिताबाई को नौकरी एवं 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


एसडीएम संजीव साहू सहित कई अधिकारियों ने समझाईश दी और संबल योजना सहित अन्य योजनाओं का तुरंत फायदा दिलाने की बात कही। वहीं, पचास हजार रूपए का चेक मौके पर दिया गया, तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।

नीमच आ रहे थे
जिले के भड़भडिया गांव की घाटी के पास शुक्रवार रात आठ बजे सहायक उपनिरीक्षक मनोज यादव की कार (बोलेरो) HR 99 ABS (Temp) 1491 से नीमच आ रहे थे, तभी कार असंतुलित हो गई। दो बाइक और एक पिकअप को टक्कर मारते हुए कार रोड़ की साईड में जा रूकी। बाइक चालक दशरथसिंह पिता शंभूसिंह निवासी रूपारेल जावद की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी ललिताबाई, बच्चे हर्षित और बेटी जया उम्र 6 साल गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं दूसरी बाइक पर सवार अठाना निवासी भोपाल पिता नारायण सिंह भी घायल हो गए थे।

'एएसआई काफी नशे में था'
घटनास्थल पर एएसआई मनोज यादव काफी नशे की हालत में मिला। क्षतिग्रस्त कार के अंदर शराब की बोतल और गिलास मिले। सूचना पर कैंट थाना प्रभारी वीरेंद्र झा पहुंचे, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया एएसआई काफी नशे में था, उसे यह भी होश नहीं था कि उसने कई लोगों को टक्कर मार दी। पुलिस ने दशरथसिंह का शव जिला अस्पताल में रखवाया है, वहीं घायलों का उपचार शुरू करवाया।

दोपहर 12 बजे आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम लगा दिया
शनिवार सुबह जिला अस्पताल में मृतक के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। वहीं दूसरी और जावद में चक्का जाम शुरू कर दिया। लोगों को समझाईश के लिए पहुंचे एसडीएम प्रीति संघवी व तहसीलदार नवीन गर्ग को आक्रोशित लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा, जैसे-तैसे भीड़ से दोनों अधिकारी हटे। इधर महू-नीमच हाईवे पर दोपहर 12 बजे आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम लगा दिया। इससे प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम संजीव साहू व तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

दोपहर तीन बजे मामला शांत हुआ
करीब तीन घंटे तक समझाईश का दौर चला। संबल योजना में 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री कोष से दो लाख की आर्थिक मदद का भरोसा दिया। वहीं 50 हजार रुपए का चेक मौके पर दिया। ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि उन्हें बीमा की राशि भी दिलवाई जाएगी। दोपहर तीन बजे मामला शांत हुआ।

ये भी पढ़ें- दर्दनाक सड़क हादसा: गुना बायपास पर कार को ट्रक ने मारी टक्कर, UP के एक परिवार के दो सदस्यों की मौत, चार घायल

देर रात एएसआई निलंबित, सुबह गिरफ्तार
शराब के नशे में एसएसआई द्वारा टक्कर मारने के मामले को लेकर लोगों में उबाल देखा गया। एसपी अंकित जायसवाल ने देर रात को जावद थाने में पदस्थ एएसआई मनोज यादव को निलंबित कर दिया। शनिवार सुबह एएसआई को गिरफ्तार किया। तब भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। पुलिस ने शराब पीकर लापरवाही पूर्वक कार चलाने का मामला दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed