{"_id":"68b3f765a201986b4f03fed5","slug":"neemuch-news-crocodile-attacked-during-rescue-in-neemuch-two-villagers-injured-2025-08-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Neemuch News: न पिंजरा न रस्सी... मगरमच्छ पकड़ने पहुंची टीम, भागा तो मची भगदड़; दो ग्रामीणों पर किया हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Neemuch News: न पिंजरा न रस्सी... मगरमच्छ पकड़ने पहुंची टीम, भागा तो मची भगदड़; दो ग्रामीणों पर किया हमला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नीमच
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sun, 31 Aug 2025 12:50 PM IST
सार
सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत पहुंच गई लेकिन वन विभाग की टीम करीब 5 घंटे देर से मौके पर आई। बिना पिंजरे और सुरक्षा उपकरणों के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मगरमच्छ बेकाबू होकर भागा और भगदड़ मच गई।
विज्ञापन
मगरमच्छ पकड़ती वन विभाग की टीम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नीमच जिले के ग्राम पंचायत थड़ोली के गांव हनुमंतिया रावजी में मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के दौरान दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ा, जिसे गांधीसागर जलाशय में छोड़ा गया। बिना सुरक्षा के इंतजाम के कारण मगरमच्छ बेकाबू हो गया और जैसे ही भागा तो गांव में भगदड़ की स्थित बन गई और कई ग्रामीण गिर गए।
Trending Videos
नीमच जिले में लगातार बारिश का दौर जारी। बारिश से नदियों का जलस्तर जलस्तर बढ़ने के कारण एक मगरमच्छ थड़ोली ग्राम पंचायत के हनुमंतिया रावजी गांव में घुस गया। रविवार सुबह करीब 4 बजे मगरमच्छ को देखते ही ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन वन विभाग की टीम 5 घंटे बाद सुबह 9 बजे आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: 'शंकराचार्य मुझे गाली देते हैं', बाबा बागेश्वर के बयान से गरमाया माहौल, मिली संवाद की चुनौती
टीम की लापरवाही में कई हुए घायल
टीम के पास न तो पिंजरा था और न ही रस्सी जैसी कोई सुरक्षा सामग्री। लापरवाहीपूर्वक रेस्क्यू के दौरान मगरमच्छ अचानक गांव की तरफ भागा। भगदड़ में कई लोग गिर गए। मगरमच्छ ने मोहनलाल पिता घीसालाल सुथार समेत दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को सुबह करीब 11 बजे काबू में किया गया और बाद में गांधीसागर जलाशय में छोड़ दिया गया। करीब सात घंटे तक गांव में दहशत का माहौल रहा।