{"_id":"68430db98db393c1d104eae3","slug":"neemuch-news-fir-registered-against-neemuch-district-ceo-akash-dharve-in-rape-case-2025-06-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Neemuch News: अपहरण कांड के बाद अब दुष्कर्म मामले में फंसे सीईओ आकाश धार्वे, धार में FIR, जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Neemuch News: अपहरण कांड के बाद अब दुष्कर्म मामले में फंसे सीईओ आकाश धार्वे, धार में FIR, जानें पूरा मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नीमच
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Fri, 06 Jun 2025 09:18 PM IST
सार
युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर FIR दर्ज की गई है और पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि सीईओ ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रचकर शादी से बचने की कोशिश की।
विज्ञापन
आरोपी आकाश धार्वे।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नीमच जिले की जावद जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) आकाश धार्वे के खिलाफ धार जिले के गंधवानी थाने में एक युवती के साथ दुष्कर्म के मामले को लेकर प्रकरण दर्ज हुआ है। सीईओ धार्वे के खिलाफ यह रिपोर्ट उन्हीं के साथ लिवइन रिलेशन में रहने वाली एक युवती ने दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि सीईओ ने उन्हें शादी का झांसा दिया और करीब 11 साल तक संबंध बनाए, जब शादी के लिए बोला तो इनकार कर दिया। ऐसी स्थिति में महिला ने गंधवानी थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
Trending Videos
गंधवानी थाने में दर्ज शिकायत में महिला ने बताया कि वर्ष 2012 में उसकी मुलाकात आकाश धार्वे से हुई। आकाश धार्वे पहले गंधवानी थाना क्षेत्र में रहता था। साल 2012-13 में दोनों की मुलाकात हुई थी। बातचीत प्यार में बदल गई। दोनों लिवइन में रहने लगे। 2019 में आकाश जनपद सीईओ बन गया। साल 2022 में आकाश की नीमच में पोस्टिंग हुई। इसके बाद भी दोनों साथ रहे। इस दौरान आरोपी ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान कई बार शादी का आश्वासन दिया। दिसंबर 2024 में आकाश ने शादी से इनकार कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- कम कपड़े वाली लड़कियां मुझे अच्छी नहीं लगती, मंत्री विजयवर्गीय का सामाजिक बदलाव पर कटाक्ष
उस दिन के बाद से दोनों अलग हो गए। शादी से इनकार करने पर गांव की पंचायत भी बुलाई गई। पंचायत ने महिला के साथ रहने का निर्णय सुनाया। इसके बाद आकाश महिला को अपने गांव के घर ले गया। बाद में परिजनों ने महिला को वापस भेज दिया। करीब 11 साल तक सीईओ आकाश धार्वे उसे झांसा देता रहा और बाद में शादी करने से इनकार कर दिया। इस मामले में गंधवानी थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है।
पीड़िता बोली- सीईओ ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची
पीड़िता ने आरोप लगाया कि सीईओ ने शादी से बचने के लिए अपहरण की झूठी कहानी रची। युवती ने अपहरण की इस घटना को झूठा बताया है। उसका कहना है कि उस दिन धार्वे ने खुद उसके परिजनों को शादी की बात करने बुलाया था, लेकिन बाद में अपने ही अपहरण की कहानी रच दी।
ये भी पढ़ें- NEET UG रिजल्ट पर 9 जून को सुनवाई होगी, 2000 छात्रों का भविष्य अधर में
अपहरण के मामले में चर्चा में आए थे सीईओ
6 फरवरी 2025 को नीमच में फिल्मी स्टाइल से सीईओ के अपहरण की वारदात हुई थी। शहर के गोमाबाई रोड से सुबह सीईओ आकाश धार्वे के अपहरण की सूचना पुलिस को मिली थी। नागदा जिला उज्जैन में घेराबंदी कर स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सीईओ को छुड़ाया था। इस मामले में बेटमा तहसीलदार जगदीश रंधावा, पांच पटवारी, एक महिला समेत 13 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में तहसीलदार और पटवारियों को गिरफ्तार किया था, अभी यह मामला नीमच की न्यायालय में लंबित है। अपहरण की कहानी के पीछे सीईओ का एक युवती से प्रेम-प्रसंग सामने आया था, उसी युवती ने अब दुष्कर्म की रिपोर्ट सीईओ के खिलाफ दर्ज करवाई है।