{"_id":"67066713915ab0627a0aee32","slug":"omkareshwar-khargone-police-seized-1116-ganja-plants-illegal-cultivation-worth-rs-13-32-lakh-busted-2024-10-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Omkareshwar: खरगोन पुलिस ने 1116 गांजे के पौधे किए जब्त, 13.32 लाख की अवैध खेती का भंडाफोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Omkareshwar: खरगोन पुलिस ने 1116 गांजे के पौधे किए जब्त, 13.32 लाख की अवैध खेती का भंडाफोड़
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ओंकारेश्वर
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Wed, 09 Oct 2024 04:52 PM IST
विज्ञापन
सार
ग्राम पिपरीखेड़ी और बाल्या में छापेमारी की गई, जहां से 1026 गांजे के पौधे जब्त किए गए। जब्त पौधों का वजन 332 किलोग्राम है और इनकी कीमत 10.35 लाख रुपये आंकी गई है।
खरगोन पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजे के अवैध पौधे जब्त किए हैं।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
खरगोन जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़वाह और बिस्टान थाना क्षेत्रों में अवैध गांजा की खेती पर छापेमारी की। इस दौरान कुल 1116 गांजे के पौधे जब्त किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 13.32 लाख रुपये बताई जा रही है।
बेड़िया थाना क्षेत्र में बड़ी जब्ती
बेड़िया थाना प्रभारी धर्मेन्द्र यादव को मिली सूचना के आधार पर ग्राम पिपरीखेड़ी और बाल्या में छापेमारी की गई, जहां से 1026 गांजे के पौधे जब्त किए गए। जब्त पौधों का वजन 332 किलोग्राम है और इनकी कीमत 10.35 लाख रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में अनिल पिता नरसिंग भिलाला और पठान पिता सेकडिया भिलाला के खेतों से पौधे बरामद हुए, जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
बिस्टान थाना क्षेत्र में कार्रवाई
बिस्टान थाना क्षेत्र में पुलिस ने माणकचंद पिता मोहन पाटील के खेत से 90 गांजे के पौधे जब्त किए, जिनका वजन 59.4 किलोग्राम और अनुमानित कीमत 2.97 लाख रुपये बताई जा रही है। माणकचंद के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस की सराहना और इनाम
खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम के सदस्यों को 5000 रुपये का इनाम दिया गया है। इस सफल अभियान से जिले में अवैध मादक पदार्थों के व्यापार और खेती पर करारा प्रहार हुआ है। पुलिस प्रशासन ने इस प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया है।
Trending Videos
बेड़िया थाना क्षेत्र में बड़ी जब्ती
बेड़िया थाना प्रभारी धर्मेन्द्र यादव को मिली सूचना के आधार पर ग्राम पिपरीखेड़ी और बाल्या में छापेमारी की गई, जहां से 1026 गांजे के पौधे जब्त किए गए। जब्त पौधों का वजन 332 किलोग्राम है और इनकी कीमत 10.35 लाख रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में अनिल पिता नरसिंग भिलाला और पठान पिता सेकडिया भिलाला के खेतों से पौधे बरामद हुए, जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिस्टान थाना क्षेत्र में कार्रवाई
बिस्टान थाना क्षेत्र में पुलिस ने माणकचंद पिता मोहन पाटील के खेत से 90 गांजे के पौधे जब्त किए, जिनका वजन 59.4 किलोग्राम और अनुमानित कीमत 2.97 लाख रुपये बताई जा रही है। माणकचंद के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस की सराहना और इनाम
खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम के सदस्यों को 5000 रुपये का इनाम दिया गया है। इस सफल अभियान से जिले में अवैध मादक पदार्थों के व्यापार और खेती पर करारा प्रहार हुआ है। पुलिस प्रशासन ने इस प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया है।

कमेंट
कमेंट X