{"_id":"6932fcb42eeee3faf4095266","slug":"raids-at-three-places-in-maheshwar-illegal-cannabis-cultivation-busted-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Crime: महेश्वर में अवैध गांजा खेती पर हुई बड़ी कार्रवाई, 198 किलो माल जब्त; पुलिस ने 278 पौधे पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Crime: महेश्वर में अवैध गांजा खेती पर हुई बड़ी कार्रवाई, 198 किलो माल जब्त; पुलिस ने 278 पौधे पकड़े
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Fri, 05 Dec 2025 09:09 PM IST
सार
महेश्वर पुलिस ने अवैध गांजा खेती पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन स्थानों से 278 पौधे और करीब 198 किलो नशीला पदार्थ जब्त किया है। बरामद माल की कीमत लगभग 9.88 लाख रुपये आंकी गई है, साथ ही तीन मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
विज्ञापन
पुलिस का बड़ा अभियान: खेतों से मिली अवैध गांजा की फसल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खरगोन जिले में अवैध मादक पदार्थों की खेती और तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत महेश्वर क्षेत्र में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। चौकी काकड़दा क्षेत्रांतर्गत तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर अवैध रूप से उगाए गए कुल 278 गांजा पौधे (वजन लगभग 197.820 किलो) जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब 9,88,500 रुपये आंकी गई है। सभी मामलों में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक (इंदौर ग्रामीण) अनुराग और उप पुलिस महानिरीक्षक (निमाड़ रेंज) सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर की गई। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक खरगोन रविंद्र वर्मा और एएसपी (ग्रामीण) शंकुतला रुहल ने संबंधित थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए थे। निर्देशों के पालन में महेश्वर थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर यह सफलता प्राप्त की।
कैसे हुई कार्रवाई?
थाना महेश्वर को सूचना मिली थी कि भवनतलाई और हिण्डोला गवाड़ी क्षेत्र के कुछ किसानों ने कपास की फसल के बीच गांजा छिपाकर उगा रखा है। सूचना की पुष्टि होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश गोयल के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया। टीमों का नेतृत्व उपनिरीक्षक मिथुन चौहान, प्रियंका तोमर और राकेश सिसोदिया ने किया।
ये भी पढ़ें- MP: फिजूलखर्ची, भू-आवंटन व भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर गरजीं उमा भारती, बढ़ती आर्थिक असमानता पर व्यक्त की चिंता
पुलिस के अनुसार, भवनतलाई में कैलाश पिता रामा डावर के खेत से 36 पौधे (वजन 33.410 किलो), कीमत 1,67,000 रुपये बरामद किए गए। दिनेश पिता रामा डावर के खेत से 142 पौधे (वजन 49.110 किलो), कीमत 2,45,000 रुपये जब्त हुए। हिण्डोला गवाड़ी में सुरेश पिता हरेसिंह निनामा के खेत से 100 पौधे (वजन 115.300 किलो), कीमत 5,76,500 रुपये बरामद किए गए। इस प्रकार तीनों स्थानों से कुल 278 पौधे, लगभग 198 किलो गांजा जब्त किया गया है। पुलिस अब तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर तलाशी कर रही है।
Trending Videos
कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक (इंदौर ग्रामीण) अनुराग और उप पुलिस महानिरीक्षक (निमाड़ रेंज) सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर की गई। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक खरगोन रविंद्र वर्मा और एएसपी (ग्रामीण) शंकुतला रुहल ने संबंधित थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए थे। निर्देशों के पालन में महेश्वर थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर यह सफलता प्राप्त की।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसे हुई कार्रवाई?
थाना महेश्वर को सूचना मिली थी कि भवनतलाई और हिण्डोला गवाड़ी क्षेत्र के कुछ किसानों ने कपास की फसल के बीच गांजा छिपाकर उगा रखा है। सूचना की पुष्टि होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश गोयल के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया। टीमों का नेतृत्व उपनिरीक्षक मिथुन चौहान, प्रियंका तोमर और राकेश सिसोदिया ने किया।
ये भी पढ़ें- MP: फिजूलखर्ची, भू-आवंटन व भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर गरजीं उमा भारती, बढ़ती आर्थिक असमानता पर व्यक्त की चिंता
पुलिस के अनुसार, भवनतलाई में कैलाश पिता रामा डावर के खेत से 36 पौधे (वजन 33.410 किलो), कीमत 1,67,000 रुपये बरामद किए गए। दिनेश पिता रामा डावर के खेत से 142 पौधे (वजन 49.110 किलो), कीमत 2,45,000 रुपये जब्त हुए। हिण्डोला गवाड़ी में सुरेश पिता हरेसिंह निनामा के खेत से 100 पौधे (वजन 115.300 किलो), कीमत 5,76,500 रुपये बरामद किए गए। इस प्रकार तीनों स्थानों से कुल 278 पौधे, लगभग 198 किलो गांजा जब्त किया गया है। पुलिस अब तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर तलाशी कर रही है।

कमेंट
कमेंट X