सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Khargone News ›   Rapido car robbery case solved within 24 hours, police arrested three accused

Khargone News: 24 घंटे में रेपिडो कार लूटकांड का खुलासा, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: खरगोन ब्यूरो Updated Thu, 04 Dec 2025 10:21 PM IST
सार

बलवाड़ा क्षेत्र में रेपिडो कार लूट का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा किया। चाकू से हमला कर कार और मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपी पकड़े गए। सीसीटीवी और साइबर तकनीक से उनकी लोकेशन ट्रेस हुई। लूटी कार, मोबाइल, नकदी बरामद की गई। मुख्य आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी मिला। 

विज्ञापन
Rapido car robbery case solved within 24 hours, police arrested three accused
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

थाना बलवाड़ा क्षेत्र में हुई रेपिडो कार लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लूटी हुई कार कीमत, दो मोबाइल फोन कीमत 38 हजार रुपए, तथा 600 रुपए नकदी बरामद किए हैं। साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू और रेपिडो ऐप से बुकिंग करने वाला मोबाइल भी जब्त किया है।

Trending Videos




एसपी रविंद्र वर्मा ने गुरुवार शाम बताया कि फरियादी संजय वर्मा निवासी इंदौर ने 3 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने इंदौर से ओंकारेश्वर के लिए अपनी रेपिडो टैक्सी बुक की। तीन सवारियों को लेकर निकले ड्राइवर को गवालु घाट के सुनसान इलाके में फ्रेश होने के बहाने रोका गया। जैसे ही गाड़ी रुकी, आरोपियों ने उस पर चाकू अड़ा दिया। मोबाइल न देने पर ड्राइवर को चाकू से तीन बार वार कर घायल किया और उसकी कार, 2 मोबाइल फोन व नगदी लूटकर फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- स्कूल में गीता जयंती समारोह में छात्रों ने लगाए मुस्लिम धर्म के नारे, प्रभारी प्राचार्य को हटाया

सीसीटीवी फुटेज और साइबर तकनीक से मिली सफलता
पुलिस टीम ने इंदौर-बलवाड़ा मार्ग के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की पहचान की। साइबर सेल की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस की गई। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने उज्जैन के पवासा क्षेत्र में घेराबंदी कर लूटी गई कार सहित तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बलवाड़ा और बुरहानपुर क्षेत्र में हाल ही में दो और वारदातें करने की बात स्वीकार की। आरोपी आकाश पिता लक्ष्मीनारायण (20) निवासी टिगरिया बादशाह इंदौर के अलावा दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया। मुख्य आरोपी आकाश का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है। इंदौर के अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई प्रकरण दर्ज हैं।

पुलिस टीम ने निभाई अहम भूमिका
इस कार्रवाई में एसडीओपी बड़वाह अर्चना रावत, बलवाड़ा टीआई अनिल बामनिया के साथ बड़वाह पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम में 15 से अधिक पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed