{"_id":"693180cdf38098a636095a1f","slug":"rapido-car-robbery-case-solved-within-24-hours-police-arrested-three-accused-khargone-news-c-1-1-noi1457-3699400-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khargone News: 24 घंटे में रेपिडो कार लूटकांड का खुलासा, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone News: 24 घंटे में रेपिडो कार लूटकांड का खुलासा, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन
Published by: खरगोन ब्यूरो
Updated Thu, 04 Dec 2025 10:21 PM IST
सार
बलवाड़ा क्षेत्र में रेपिडो कार लूट का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा किया। चाकू से हमला कर कार और मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपी पकड़े गए। सीसीटीवी और साइबर तकनीक से उनकी लोकेशन ट्रेस हुई। लूटी कार, मोबाइल, नकदी बरामद की गई। मुख्य आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी मिला।
विज्ञापन
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
थाना बलवाड़ा क्षेत्र में हुई रेपिडो कार लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लूटी हुई कार कीमत, दो मोबाइल फोन कीमत 38 हजार रुपए, तथा 600 रुपए नकदी बरामद किए हैं। साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू और रेपिडो ऐप से बुकिंग करने वाला मोबाइल भी जब्त किया है।
Trending Videos
एसपी रविंद्र वर्मा ने गुरुवार शाम बताया कि फरियादी संजय वर्मा निवासी इंदौर ने 3 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने इंदौर से ओंकारेश्वर के लिए अपनी रेपिडो टैक्सी बुक की। तीन सवारियों को लेकर निकले ड्राइवर को गवालु घाट के सुनसान इलाके में फ्रेश होने के बहाने रोका गया। जैसे ही गाड़ी रुकी, आरोपियों ने उस पर चाकू अड़ा दिया। मोबाइल न देने पर ड्राइवर को चाकू से तीन बार वार कर घायल किया और उसकी कार, 2 मोबाइल फोन व नगदी लूटकर फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- स्कूल में गीता जयंती समारोह में छात्रों ने लगाए मुस्लिम धर्म के नारे, प्रभारी प्राचार्य को हटाया
सीसीटीवी फुटेज और साइबर तकनीक से मिली सफलता
पुलिस टीम ने इंदौर-बलवाड़ा मार्ग के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की पहचान की। साइबर सेल की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस की गई। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने उज्जैन के पवासा क्षेत्र में घेराबंदी कर लूटी गई कार सहित तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बलवाड़ा और बुरहानपुर क्षेत्र में हाल ही में दो और वारदातें करने की बात स्वीकार की। आरोपी आकाश पिता लक्ष्मीनारायण (20) निवासी टिगरिया बादशाह इंदौर के अलावा दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया। मुख्य आरोपी आकाश का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है। इंदौर के अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस टीम ने निभाई अहम भूमिका
इस कार्रवाई में एसडीओपी बड़वाह अर्चना रावत, बलवाड़ा टीआई अनिल बामनिया के साथ बड़वाह पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम में 15 से अधिक पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कमेंट
कमेंट X